पटना: राज्य में बनने वाले फ्लाई ओवर, सड़कें, फुट ओवर ब्रिज और रेल प्रोजेक्ट परियोजनाओं में बिहार सामग्री खरीद अधिनियम नीति के तहत राज्य के निर्माताओं को वस्तु की आपूर्ति में प्राथमिकता दी जाए. इसी मांग को लेकर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री, वाणिज्य कर मंत्री, नगर विकास एवं आवास मंत्री, मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि बिहार में कई परियोजनाएं चल रही है. जिनमें तेजी से काम चल रहा है. यह काफी खुशी की बात है. इन सभी परियोजनाओं में राज्य के निर्माताओं के लिए वस्तुओं की आपूर्ति का काफी स्कोप है. ऐसी परिस्थिति में बिहार सामग्री खरीद अधिनियम नीति के तहत स्थानीय उद्योगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जिससे ना केवल उद्यमियों को फायदा होगा बल्कि राज्य के आर्थिक विकास को और बल मिलेगा.
जल्द से जल्द इस मांग ध्यान देने की मांग
इसके साथ ही पीके अग्रवाल ने कहा कि सरकार के इस पहल से राज्य में स्थित उद्योग धंधे फल-फूल सकेंगे. अपनी इन्ही मांगों को लेकर हमने सरकार को पत्र लिखा है और उनसे मांग की है कि जल्द से जल्द इस मसले पर ध्यान दिया जाए.