पटना: बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने स्टांप ड्यूटी की दरों में कटौती करने की मांग की है. इसके लिए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री और उद्योग मंत्री को पत्र लिखा है. इन लोगों ने कोरोना काल में महाराष्ट्र की तरह ही बिहार में भी वर्तमान स्टांप ड्यूटी की दरों में कटौती करने को कहा है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में रियल स्टेट में आई स्थिरता को गति देने के लिए महाराष्ट्र सरकार के राज्य कैबिनेट ने स्टांप ड्यूटी में 5 फीसदी की कटौती करने का निर्णय लिया है. वहीं, बिहार में भी कोरोना के कारण स्थिति काफी दयनीय है. इसी कारण से सरकार को इस पर विचार करके तुरंत ही फैसला लेना चाहिए.
स्टांप ड्यूटी में कटौती से कार्य में आएगी तेजी
पीके अग्रवाल ने कहा कि हमने राज्य सरकार को पत्र लिखा है. जिसमें कोरोना काल में आर्थिक विकास, औद्योगिक विकास और रियल स्टेट के विकास में गति लाने के साथ रोजगार का अधिक अवसर पैदा करने की मांग की गई है. साथ ही कहा गया है कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी वर्तमान स्टांप ड्यूटी की दरों में कटौती की जानी चाहिए, जिससे सभी को बल मिलेगा और कार्य में तेजी आएगी.