पटना: विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पटना के कृष्णा पूरी इलाके में सक्षम इमेजिन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कम समय में नए टेक्निक से आसानी से इलाज होगा. यह पटना का पहला सेंटर होगा.
पढे़ं: पटना: अब ऑनलाइन मिलेगा नैवेद्यम, मंदिर समिति ने जारी किया गूगल पे नंबर
लोगों को रहना होगा सतर्क
बिहार विधान परिषद के सभापति ने कहा कि कोरोना जिस तरह से लगातार बढ़ रहा है. इससे बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि लोग सरकार के कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
बचाव ही है कोरोना का उपाय
उन्होंने साफ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सोशल डिस्टेंस, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें. इन बातों को लोगों को अमल में लाना चाहिए. इस बीमारी का इलाज सिर्फ और सिर्फ एक ही है, बचाव.