ETV Bharat / state

राजधानी के व्यस्त इलाके में बाइक सवार अपराधी चेन लूटकर हुए फरार

प्रदेश की राजधानी पटना में बाइक सवार अपराधियों ने राजधानी के मुख्य इलाके में स्थित एसपी वर्मा रोड तिराहे के पास से चेन लूटकर फरार हो गए. मॉर्निंग वॉक करने निकले सुशील यादव नाम के व्यक्ति लूट के शिकार बने. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसी थाने में दर्ज हुआ है मामला
इसी थाने में दर्ज हुआ है मामला
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 5:09 PM IST

पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर बाइक सवार चेन स्नैचर सक्रिय हो गए हैं. मंगलवार की सुबह दर्श डिजिटल के एमडी सुशील यादव मॉर्निंग वॉक करने निकले थे. इसी दौरान एसपी वर्मा रोड (SP Verma Road) तिराहे से गुजर रहे सुशील यादव के गले से सोने की चेन और लॉकेट लूटकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए. बाइक सवार अपराधियों (Bike riding criminals) ने सुशील यादव को चेन लूटने के दौरान जोरदार धक्का दिया था. लुटेरों के धक्के से सुशील यादव चोटिल हो गए.

पुलिस पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी : मामले की जानकारी मिलते पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने की कार्रवाई शुरू की है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सुशील यादव बताते हैं कि रोज की तरह वह मंगलवार की सुबह वह अपने घर सुंदरम अपार्टमेंट से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले. मॉर्निंग वॉक खत्म कर घर लौटने के दौरान एसपी वर्मा रोड तिराहे से गुजरने के दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सोने की चेन और लॉकेट छीन ली और उन्हें जोरदार धक्का दे दिया.सुशील बताते हैं इस घटना के बाद वह सड़क पर गिर गए जिससे उन्हें चोट आई. उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- पटना में दिनदहाड़े TCS कर्मचारी से सोने की चेन की छिनतई

पुलिस को मिल गई है अपराधियों की तस्वीर : इस मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर गांधी मैदान थाने की पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास शुरू किया है. इस पूरे मामले की मौखिक जानकारी देते हुए गांधी मैदान थाना प्रभारी अरुण कुमार बताते हैं कि इस चेन स्नैचिंग में शामिल अपराधियों की तस्वीर पुलिस को मिल गई है. ये कई इलाकों में घूम- घूम कर चैन स्नैचिंग की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. इन दोनों अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी गई है. पुलिस यदि सुबह की गश्त को और चुस्त करें तो इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें :- महिला के गले से सोने की चेन ले उड़ा उच्चका, CCTV में कैद

पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर बाइक सवार चेन स्नैचर सक्रिय हो गए हैं. मंगलवार की सुबह दर्श डिजिटल के एमडी सुशील यादव मॉर्निंग वॉक करने निकले थे. इसी दौरान एसपी वर्मा रोड (SP Verma Road) तिराहे से गुजर रहे सुशील यादव के गले से सोने की चेन और लॉकेट लूटकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए. बाइक सवार अपराधियों (Bike riding criminals) ने सुशील यादव को चेन लूटने के दौरान जोरदार धक्का दिया था. लुटेरों के धक्के से सुशील यादव चोटिल हो गए.

पुलिस पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी : मामले की जानकारी मिलते पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने की कार्रवाई शुरू की है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सुशील यादव बताते हैं कि रोज की तरह वह मंगलवार की सुबह वह अपने घर सुंदरम अपार्टमेंट से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले. मॉर्निंग वॉक खत्म कर घर लौटने के दौरान एसपी वर्मा रोड तिराहे से गुजरने के दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सोने की चेन और लॉकेट छीन ली और उन्हें जोरदार धक्का दे दिया.सुशील बताते हैं इस घटना के बाद वह सड़क पर गिर गए जिससे उन्हें चोट आई. उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- पटना में दिनदहाड़े TCS कर्मचारी से सोने की चेन की छिनतई

पुलिस को मिल गई है अपराधियों की तस्वीर : इस मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर गांधी मैदान थाने की पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास शुरू किया है. इस पूरे मामले की मौखिक जानकारी देते हुए गांधी मैदान थाना प्रभारी अरुण कुमार बताते हैं कि इस चेन स्नैचिंग में शामिल अपराधियों की तस्वीर पुलिस को मिल गई है. ये कई इलाकों में घूम- घूम कर चैन स्नैचिंग की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. इन दोनों अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी गई है. पुलिस यदि सुबह की गश्त को और चुस्त करें तो इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें :- महिला के गले से सोने की चेन ले उड़ा उच्चका, CCTV में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.