ETV Bharat / state

ताल ठोककर बोले अश्विनी चौबे- जा रहा हूं जम्मू कश्मीर, दहशत में रह रहे बिहारियों के डर को करूंगा खत्म - ईटीवी बिहार

केंद्रीय मंत्री और सांसद अश्विनी चौबे तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में रह रहे बिहार के कुछ लोग दहशत में हैं. उन्हीं से मिलने जा रहा हूं.

Ashwini Chaubey
Ashwini Chaubey
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 4:03 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे (MP Ashwini Choubey) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बिहार के 4 लोगों की हत्या हुई है. यह बहुत दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि मैं कल से तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) जा रहा हूं. वहां बिहार के कुछ लोग दहशत में हैं. उनके डर को पूरी तरह से खत्म करूंगा.

ये भी पढ़ेंः कश्मीर से लौटे युवक ने कहा- 'बेहद खराब हैं हालात, पहले नाम पूछते हैं.. फिर गोली मार देते हैं आतंकी'

'बिहारी लोग जो जम्मू कश्मीर में रह रहे हैं उनसे मैं जाकर मिलूंगा. कुछ लोग दहशत में हैं. उनके डर को पूरी तरह से खत्म करूंगा. कश्मीरी पंडितों से मिलूंगा. जम्मू कश्मीर में किसी भी आम नागरिक को डर के रहने की जरूरत नहीं है. आतंकवादियों का सफाया मोदी सरकार करेगी. सरकार एक बार जो ठान लेती है उसको करके रहती है'- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

देखें रिपोर्ट.

अश्विनी चौबे ने कहा कि कश्मीर में ऐसे लोगों की हत्या की गई है जो वहां पर बिहार से रोजी-रोटी की तलाश में गए थे. मजदूर लोग थे. गरीब लोग थे. अब तक 4 लोगों की हत्या हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मजदूरों की हत्या करने वाले दो आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर पुलिस एवं सेना ने मार गिराया है. इससे दूसरे आतंकवादियों में खौफ पैदा हुआ है. जिन आतंकवादियों ने बिहारियों की हत्या की उनमें से कोई भी बचने वाला नहीं है.

केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में वीरेंद्र पासवान की भी हत्या हुई है. वह बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे. मैं भागलपुर गया था. वह मेरा क्षेत्र भी है. उनके परिजन से मिला था. उनकी हर संभव मदद करूंगा. उनकी मौत से हर कोई दुखी है. आतंकवादियों का सफाया मोदी सरकार जरूर करेगी.

बता दें सेना के एंटी टेरर ऑपरेशन से घबराए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में कई निर्दोष लोगों की आतंकवादियों ने हत्या की, जिसमें 4 लोग बिहार के थे. एक बिहारी गंभीर रूप से घायल है. बिहारी मजदूरों की हत्या करने वाले दो और आतंकियों को बुधवार को मौत के घाट उतार दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बिहार के और दो लोगों को मौत के घाट उतारा

नई दिल्ली/पटनाः केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे (MP Ashwini Choubey) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बिहार के 4 लोगों की हत्या हुई है. यह बहुत दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि मैं कल से तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) जा रहा हूं. वहां बिहार के कुछ लोग दहशत में हैं. उनके डर को पूरी तरह से खत्म करूंगा.

ये भी पढ़ेंः कश्मीर से लौटे युवक ने कहा- 'बेहद खराब हैं हालात, पहले नाम पूछते हैं.. फिर गोली मार देते हैं आतंकी'

'बिहारी लोग जो जम्मू कश्मीर में रह रहे हैं उनसे मैं जाकर मिलूंगा. कुछ लोग दहशत में हैं. उनके डर को पूरी तरह से खत्म करूंगा. कश्मीरी पंडितों से मिलूंगा. जम्मू कश्मीर में किसी भी आम नागरिक को डर के रहने की जरूरत नहीं है. आतंकवादियों का सफाया मोदी सरकार करेगी. सरकार एक बार जो ठान लेती है उसको करके रहती है'- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

देखें रिपोर्ट.

अश्विनी चौबे ने कहा कि कश्मीर में ऐसे लोगों की हत्या की गई है जो वहां पर बिहार से रोजी-रोटी की तलाश में गए थे. मजदूर लोग थे. गरीब लोग थे. अब तक 4 लोगों की हत्या हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मजदूरों की हत्या करने वाले दो आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर पुलिस एवं सेना ने मार गिराया है. इससे दूसरे आतंकवादियों में खौफ पैदा हुआ है. जिन आतंकवादियों ने बिहारियों की हत्या की उनमें से कोई भी बचने वाला नहीं है.

केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में वीरेंद्र पासवान की भी हत्या हुई है. वह बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे. मैं भागलपुर गया था. वह मेरा क्षेत्र भी है. उनके परिजन से मिला था. उनकी हर संभव मदद करूंगा. उनकी मौत से हर कोई दुखी है. आतंकवादियों का सफाया मोदी सरकार जरूर करेगी.

बता दें सेना के एंटी टेरर ऑपरेशन से घबराए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में कई निर्दोष लोगों की आतंकवादियों ने हत्या की, जिसमें 4 लोग बिहार के थे. एक बिहारी गंभीर रूप से घायल है. बिहारी मजदूरों की हत्या करने वाले दो और आतंकियों को बुधवार को मौत के घाट उतार दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बिहार के और दो लोगों को मौत के घाट उतारा

Last Updated : Oct 21, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.