नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि पूरे भारत में कल से कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू होगा. शुरुआत में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे. टीकाकरण अभियान का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. पूरे देश में एक साथ शुरू होने वाला 16 जनवरी से यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है. बता दें 16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन ड्राइव की शुरुआत करेंगे.
सभी राज्यों को भेजें गए वैक्सीन
'पहले दिन 3006 केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण शुरू होगा. एक केंद्र में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. राज्य सरकारों से कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन ड्राइव शुरू होने के बाद धीरे-धीरे नए केंद्रों की संख्या बढ़ाएं. वहीं, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी है. केंद्र सरकार ने अबतक 1.65 लाख करोड़ रुपये की वैक्सीन सभी राज्यों को भेज दी है.'- अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री
गर्भवती महिला और बच्चों पर नहीं होगा ट्रायल
'वैक्सीन की डोज सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगी. जो महिलाएं गर्भवती हैं, उनको भी वैक्सीन की डोज नहीं दी जाएगी. दूध पिलाने वाली महिलाओं को भी वैक्सीन नहीं लगाया जाएगा. वैक्सीन के किसी भी फेज में ऐसी महिलाओं और बच्चों पर ट्रायल नहीं किए गए हैं.'- अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री
ये भी पढ़ें - 10 सर्कुलर रोड में जुटेंगे तेजस्वी के सिपहसालार, धन्यवाद यात्रा पर बनेगी रणनीति
बता दें कि कोरोना टीकों की विनिमयशीलता की अनुमति नहीं है. एक टीका अलग व दूसरा अलग लेने की अनुमति नहीं है. दूसरी खुराक भी उसी टीके की लेनी होगी जो पहले टीके की ली गई है. सिविल एविएशन मंत्रालय के सहयोग से सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में भी टीकों की खुराक भेजी गई है, तथा राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने सभी जिलों में भेज दिया है.