पटना: केंद्र ने बिहार की 8 एनएच योजनाओं (NH Project) को भारतमाला परियोजना-2 (Bharatmala Project) में शामिल करने की सहमति दे दी है. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने कहा कि केंद्रीय पथ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से बातचीत हुई है. उन्होंने सहमति जताई है. एक महीने के अंदर मंजूरी मिल जाएगी और उसके बाद डीपीआर (DPR) बनाने का काम शुरू हो जाएगा. इन 8 परियोजनाओं पर 50 से 60 हजार करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: अटल पथ पर बने फुटओवर ब्रिज का पथ निर्माण मंत्री ने किया उद्घाटन, बोले- आम लोगों को होगी आसानी
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन कि इसी साल नितिन गडकरी से बिहार की 8 बड़ी परियोजनाओं को लेकर मुलाकात की थी. इस सप्ताह फिर से नितिन नवीन ने नितिन गडकरी से बातचीत की है और अब केंद्र ने योजनाओं पर सहमति जताई है. जिन योजनाओं पर केंद्र की तरफ से सहमति बन रही है, उसमें भारत-नेपाल सीमा पर बन रहे फोरलेन सड़क, पटना कोलकाता एक्सप्रेस वे, बक्सर-अरवल जहानाबाद-बिहार शरीफ हाईवे फोरलेन, दलसिंहसराय-सिमरी बख्तियारपुर फोरलेन, सुल्तानगंज देवघर ग्रीन फील्ड हाईवे, मसरख मुजफ्फरपुर हाईवे और मसरख पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल शामिल है.
नितिन नवीन का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कारण बिहार को कई बड़ी परियोजना मिली हैं. केंद्र सरकार की एक लाख 17 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं पर काम चल रहा है. आठ बड़ी परियोजना बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि होने वाली है.
ये भी पढ़ें: 'डबल इंजन' की सरकार में भी NH निर्माण में पिछड़ा बिहार, देश में भागीदारी अभी भी काफी कम
बिहार में कुछ सालों के दौरान कई बड़ी एनएच की योजना पर केंद्र सरकार ने ग्रीन सिग्नल दिया है. कई पर काम भी शुरू है और कई योजना पर आने वाले दिनों में काम शुरू होगा. इसके बावजूद एनएच के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार अभी भी कई राज्यों से काफी पीछे है. अब 8 बड़ी परियोजनाओं के भारतमाला 2 में शामिल करने से बिहार की स्थिति में सुधार होगा.
आपको बताएं कि बिहार में कुल 58 एनएच की सड़कें हैं और सबसे अधिक पटना में 440 किलोमीटर एनएच की सड़क बनाई गई है. मधुबनी में 322 किलोमीटर, मुजफ्फरपुर में 259 किलोमीटर सड़क बनी हैं. वहीं, सबसे कम शिवहर में 22 किलोमीटर एनएच की सड़क बनी है. बिहार में एनएच पर किए गए कामों में इस वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा सड़कें बनाई जा रही है और खर्च भी अधिक हो रहा है. कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू होना है, जिसमें आमद से दरभंगा तक 311 किलोमीटर की लंबी सड़क है, जिसे 5 पैकेज में बनाया जाना है. इसी तरह मधुबनी, भगवती, स्थान और सहरसा के बीच 4 पैकेज में 127 किलोमीटर लंबे एनएच का निर्माण होना है. पटना, वैशाली, साहिबगंज, अरेराज, बेतिया के बीच 168 किलोमीटर एनएच का निर्माण भी होना है. यह सब बड़ी परियोजनाएं हैं, लेकिन अभी भी जमीन अधिग्रहण मामले के कारण पेंच फंसा है.