पटना : केंद्र सरकार की ओर से बिहार के दो बाईपास सहित 3 सड़क योजनाओं के लिए 1807 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. इसमें 448 किलोमीटर राम जानकी मार्ग के तहत बनने वाले उत्तर प्रदेश के मेहरौना घाट से सिवान तक 41 किलोमीटर एनएच का निर्माण भी होना है. इसके लिए भी राशि स्वीकृत की गई है. बिहार की दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं में अररिया के रानीगंज बाईपास और जंदाहा बाईपास की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी. केंद्र सरकार ने पहले ही इसकी निर्माण की स्वीकृति दे दी थी अब केंद्र ने राशि की भी इसके लिए स्वीकृति दे दी है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: सालों से अधूरा पड़ा है NH-104 का निर्माण कार्य, कई बार बदली गई एजेंसी
अररिया के रानीगंज एनएच 327 पर केंद्र सरकार ने 98.81 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. सुपौल एवं अररिया को जोड़ने वाला यह एन एच जाम से मुक्ति दिलाएगा. वहीं वैशाली के जंदाहा में निर्माण होने वाले बाईपास के लिए 47.73 करोड़ की राशि की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. हाजीपुर से मुसरीघरारी 103 एनएच पर बाईपास का निर्माण होगा. यह भी महत्वपूर्ण परियोजना है. इससे पटना से दरभंगा जाने में सुविधा होगी, विशेषकर जंदाहा में लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगी.
वहीं राम जानकी पथ योजना के तहत है 448 किलोमीटर एनएच का निर्माण होना है. इस योजना के तहत हैं उत्तर प्रदेश के मेहरौना घाट से सिवान तक 41 किलोमीटर चार लेन सड़क के निर्माण के लिए 16 61.25 करोड की स्वीकृति सरकार ने दी है. केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति दिए जाने के बाद केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्रालय ने बिहार के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र भेजकर इसकी जानकारी भी दी है. राशि की स्वीकृति के बाद अब निविदा और अन्य प्रक्रिया जल्द ही पूरा किया जाएगा. 2 साल में योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.