ETV Bharat / state

केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का 12वां स्थापना दिवस, रेलवे के चिकित्सकों ने लिया हिस्सा

केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान वरिष्ठ उच्च अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे. सत्र में मुख्यतः कोरोना माहामारी के प्रभाव और उससे बचाव के उपाय के बारे में प्रकाश डाला गया.

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:39 AM IST

स्थापना दिवस का आयोजन.
स्थापना दिवस का आयोजन.

पटना: जिले में केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर वैज्ञानिक सत्र का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी के माध्यम से किया गया.

इस मौके पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार, केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी, अस्पताल प्रमुख मुख्य चिकित्सा निर्देशक डॉ. पीके सरदार और अन्य वरिष्ठ उच्च अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे. अस्पताल में चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों का स्वागत किया गया. उन्होंने अस्पताल की प्रगति रिपोर्ट की भी प्रस्तुति की.

स्थापना दिवस का आयोजन.
स्थापना दिवस का आयोजन.

कार्यों की गई सराहना
इस अवसर पर संबोधन में ललित चंद त्रिवेदी ने अस्पताल के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की सराहना की. खास तौर पर कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल ने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, उसके लिए उन्होंने अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मचारियों की प्रशंसा की और बधाईयां भी दी.

रेलवे के चिकित्सकों ने लिया भाग
इस दौरान पटना के प्रसिद्ध चिकित्सकों के अलावा रेलवे के चिकित्सकों ने भाग लिया. इस सत्र में मुख्यतः कोरोना माहामारी के प्रभाव और उससे बचाव के उपाय के बारे में प्रकाश डाला गया. वैज्ञानिक के साथ पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ अधिकारीगण के अतिरिक्त पटना के गणमान्य चिकित्सक पारा मेडिकल स्टाफ ने भाग लिया. कोरोना के संक्रमण उपचार में टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई.

इसे भी पढ़ें: उल्फा उग्रवादियों के कब्जे में बिहार का युवक, बरामदगी के लिए खगड़िया पुलिस का ऑपरेशन जारी

अस्पताल की सूचना का विमोचन
महाप्रबंधक त्रिवेदी ने भारतीय रेल चिकित्सा सेवा एसोसिएशन पूर्व मध्य रेल के माध्यम से जारी सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सूचना का विमोचन किया. इसमें अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं और विभिन्न सेवाओं का संक्षिप्त विवरण समाहित किया गया.

कई कर्मी रहे उपस्थित
केंद्रीय सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए विश्राम गृह, सीवेज ट्रीटमेंट वार्ड, आईसीयू स्वच्छता, अस्पताल परिसर आदि का भी निरीक्षण किया गया. महाप्रबंधक के माध्यम से केंद्रीय सुपर अस्पताल के नेत्र विभाग में रेटिना के सूक्ष्म कालांतर में होने वाले बीमारी की सटीक जानकारी मुहैया कराने वाली अत्याधुनिक यंत्र 3डी सिटी का उद्घाटन भी किया गया. इस अत्याधुनिक यंत्र से नेत्र रोगियों का इलाज और सुगम हो जाएगा. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी देशरत्न गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार साथ कई उच्च अधिकारी गण यूनियन के पदाधिकारी अस्पताल के चिकित्सक और रेल कर्मी भी उपस्थित रहे.

पटना: जिले में केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर वैज्ञानिक सत्र का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद त्रिवेदी के माध्यम से किया गया.

इस मौके पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार, केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी, अस्पताल प्रमुख मुख्य चिकित्सा निर्देशक डॉ. पीके सरदार और अन्य वरिष्ठ उच्च अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे. अस्पताल में चिकित्सकों और अस्पताल कर्मियों का स्वागत किया गया. उन्होंने अस्पताल की प्रगति रिपोर्ट की भी प्रस्तुति की.

स्थापना दिवस का आयोजन.
स्थापना दिवस का आयोजन.

कार्यों की गई सराहना
इस अवसर पर संबोधन में ललित चंद त्रिवेदी ने अस्पताल के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की सराहना की. खास तौर पर कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल ने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, उसके लिए उन्होंने अस्पताल के सभी चिकित्सक और कर्मचारियों की प्रशंसा की और बधाईयां भी दी.

रेलवे के चिकित्सकों ने लिया भाग
इस दौरान पटना के प्रसिद्ध चिकित्सकों के अलावा रेलवे के चिकित्सकों ने भाग लिया. इस सत्र में मुख्यतः कोरोना माहामारी के प्रभाव और उससे बचाव के उपाय के बारे में प्रकाश डाला गया. वैज्ञानिक के साथ पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ अधिकारीगण के अतिरिक्त पटना के गणमान्य चिकित्सक पारा मेडिकल स्टाफ ने भाग लिया. कोरोना के संक्रमण उपचार में टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई.

इसे भी पढ़ें: उल्फा उग्रवादियों के कब्जे में बिहार का युवक, बरामदगी के लिए खगड़िया पुलिस का ऑपरेशन जारी

अस्पताल की सूचना का विमोचन
महाप्रबंधक त्रिवेदी ने भारतीय रेल चिकित्सा सेवा एसोसिएशन पूर्व मध्य रेल के माध्यम से जारी सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सूचना का विमोचन किया. इसमें अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं और विभिन्न सेवाओं का संक्षिप्त विवरण समाहित किया गया.

कई कर्मी रहे उपस्थित
केंद्रीय सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए विश्राम गृह, सीवेज ट्रीटमेंट वार्ड, आईसीयू स्वच्छता, अस्पताल परिसर आदि का भी निरीक्षण किया गया. महाप्रबंधक के माध्यम से केंद्रीय सुपर अस्पताल के नेत्र विभाग में रेटिना के सूक्ष्म कालांतर में होने वाले बीमारी की सटीक जानकारी मुहैया कराने वाली अत्याधुनिक यंत्र 3डी सिटी का उद्घाटन भी किया गया. इस अत्याधुनिक यंत्र से नेत्र रोगियों का इलाज और सुगम हो जाएगा. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी देशरत्न गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार साथ कई उच्च अधिकारी गण यूनियन के पदाधिकारी अस्पताल के चिकित्सक और रेल कर्मी भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.