पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की आज जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसमेंं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार, उद्योग मंत्री श्याम रजक और कर्पूरी ठाकुर के पुत्र सह सांसद रामनाथ ठाकुर ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
कला संस्कृति विभाग ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. साथ ही सर्व धर्म सभा भी की गई.
कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा कर रही है सरकार
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को पूरा कर रही है. कहीं न कहीं उनके आदर्श पर ही सरकार काम कर रही है. सरकार उनके उद्देश्य और इरादे को आगे बढ़ाते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को विकास से जोड़ने की कोशिश कर रही है.