ETV Bharat / state

लालू यादव के 17 ठिकानों पर छापेमारी, गोला रोड स्थित मर्छिया अपार्टमेंट में CBI ने की पूछताछ - लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीब 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी सुबह से जारी है. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामलों की जांच को लेकर सीबीआई की ये कार्रवाई की जा रही है. इसी को लेकर सीबीआई की टीम गोला रोड स्थित मर्छिया अपार्टमेंट पहुंची और गार्ड से पूछताछ (CBI Interrogated In Marchia Apartment) की. पढ़ें पूरी खबर..

मर्छिया अपार्टमेंट पटना
मर्छिया अपार्टमेंट पटना
author img

By

Published : May 20, 2022, 2:00 PM IST

पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चारा घोटाले के बाद एक बार फिर से लालू यादव पर जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप में सीबीआई द्वारा नया मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के साथ ही आज सुबह से सीबीआई लालू प्रसाद यादव के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (CBI Raids on 17 Locations of Lalu Yadav) कर रही है. राजधानी पटना, भोपाल और दिल्ली स्थित उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर भी छापेमारी चल रही है. फिलहाल लालू यादव अपनी बेटी मिसा भारती के आवस पर हैं.

ये भी पढ़ें-Big Breaking : राबड़ी आवास सहित लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI का छापा

लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी: सीबीआई की टीम लालू यादव से जुड़े सभी जगहों पर छापेमारी कर रही है. राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड सहित दानापुर स्थित गौशाला, लालू यादव की मां के नाम पर गोला रोड स्थित मर्छिया अपार्टमेंट और फुलवारी शरीफ सहित बिहार के गोपालगंज जिले के सिमरिया गांव, जहां पर राबड़ी देवी का मायका है. वहां पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है.

मर्छिया अपार्टमेंट में सीबीआई ने की पूछताछ: ईटीवी भारत की टीम राजधानी पटना के गोला रोड स्थित मर्छिया अपार्टमेंट पहुंची. जहां पर सुबह में सीबीआई की टीम गई थी और वहां मौजूद गार्ड से पूछताछ करने के बाद वहां से निकल गई है. दरअसल, यह अपार्टमेंट लालू यादव की मां के नाम पर बनाया गया है. इस अपार्टमेंट्स के तीन फ्लैट बिक गए हैं. थोड़ी देर पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम वहां से निकल गई. अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि उनसे पूछताछ की गई कि अपार्टमेंट में कोई भी फ्लैट खाली है. कौन-कौन से लोग यहां आते जाते हैं. पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम वहां से निकल गई.

कम नहीं हो रही लालू यादव की मुश्किलें: दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां चारा घोटाले मामले में एक के बाद एक मामले में लालू यादव को लगातार बेल मिल रहा है. जिसके बाद राजद समर्थक या लालू परिवार राहत की सांस ले रहा है. वहीं, दूसरी ओर तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने उस दौरान नौकरी के बदले लोगों से जमीन लिखवाने का काम किया था. जिस मामले में सीबीआई ने एक नया एफआईआर दर्ज करने के बाद आज कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-राबड़ी आवास पर रेड के खिलाफ RJD का प्रदर्शन, 'CBI वापस जाओ के लग रहे नारे'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चारा घोटाले के बाद एक बार फिर से लालू यादव पर जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप में सीबीआई द्वारा नया मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के साथ ही आज सुबह से सीबीआई लालू प्रसाद यादव के 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (CBI Raids on 17 Locations of Lalu Yadav) कर रही है. राजधानी पटना, भोपाल और दिल्ली स्थित उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर भी छापेमारी चल रही है. फिलहाल लालू यादव अपनी बेटी मिसा भारती के आवस पर हैं.

ये भी पढ़ें-Big Breaking : राबड़ी आवास सहित लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI का छापा

लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी: सीबीआई की टीम लालू यादव से जुड़े सभी जगहों पर छापेमारी कर रही है. राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड सहित दानापुर स्थित गौशाला, लालू यादव की मां के नाम पर गोला रोड स्थित मर्छिया अपार्टमेंट और फुलवारी शरीफ सहित बिहार के गोपालगंज जिले के सिमरिया गांव, जहां पर राबड़ी देवी का मायका है. वहां पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है.

मर्छिया अपार्टमेंट में सीबीआई ने की पूछताछ: ईटीवी भारत की टीम राजधानी पटना के गोला रोड स्थित मर्छिया अपार्टमेंट पहुंची. जहां पर सुबह में सीबीआई की टीम गई थी और वहां मौजूद गार्ड से पूछताछ करने के बाद वहां से निकल गई है. दरअसल, यह अपार्टमेंट लालू यादव की मां के नाम पर बनाया गया है. इस अपार्टमेंट्स के तीन फ्लैट बिक गए हैं. थोड़ी देर पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम वहां से निकल गई. अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि उनसे पूछताछ की गई कि अपार्टमेंट में कोई भी फ्लैट खाली है. कौन-कौन से लोग यहां आते जाते हैं. पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम वहां से निकल गई.

कम नहीं हो रही लालू यादव की मुश्किलें: दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां चारा घोटाले मामले में एक के बाद एक मामले में लालू यादव को लगातार बेल मिल रहा है. जिसके बाद राजद समर्थक या लालू परिवार राहत की सांस ले रहा है. वहीं, दूसरी ओर तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने उस दौरान नौकरी के बदले लोगों से जमीन लिखवाने का काम किया था. जिस मामले में सीबीआई ने एक नया एफआईआर दर्ज करने के बाद आज कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-राबड़ी आवास पर रेड के खिलाफ RJD का प्रदर्शन, 'CBI वापस जाओ के लग रहे नारे'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.