पटना: आरजेडी चीफ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ट्वीट कर बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और अपने नेताओं को बचाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि जो भी दागी बीजेपी के साथ जाते हैं, उन्हें अपने वाशिंग पाउडर से धुलाकर बीजेपी साफ कर देती है. यही वजह है कि उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती और फाइल दबा दी जाती है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और बंगाल के शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेता इसके उदाहरण हैं. रोहिणी ने इन नेताओं की तस्वीर भी शेयर की है.
'ईडी-सीबीआई के दागों की सफाई चुटकी': रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "भाजपा वो वॉशिंग मशीन है, जिसको ज्वाइन करते ही भ्रष्टाचार के सारे के सारे दाग रातों-रात ईमानदारी के सफेदी के चमकार में बदल जाते हैं. इसके कई जीवंत उदाहरण हैं. व्यापम घोटाले का आरोपी शिवराज सिंह चौहान, स्टिंग ऑपरेशन में घूस लेते पकड़ा गया शुभेंदु अधिकारी, हेमंत विस्वा सरमा जैसे भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री पद पे विराजमान हैं, लेकिन देश की जांच एजेंसियों में इतनी हिम्मत नहीं कि इनकी और नजरें उठाकर भी देखें इन्हें तो बस विपक्षी नेताओं पर छापा मारकर भाजपा में सम्मिलित कराना है नहीं तो जेल की सलाखों में कैद करना है."
-
भाजपा वो वॉशिंग मशीन है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिसको ज्वाइन करते ही भ्रष्टाचार के सारे के सारे दाग रातों-रात ईमानदारी के सफेदी के चमकार में बदल जाते हैं
और इसके कई जीवंत उदाहरण
व्यापम घोटाले का आरोपी शिवराज सिंह चौहान,स्टिंग ऑपरेशन में घूस लेते पकड़ा गया शुभेंदु अधिकारी, pic.twitter.com/wq4NwPLd1P
">भाजपा वो वॉशिंग मशीन है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 13, 2023
जिसको ज्वाइन करते ही भ्रष्टाचार के सारे के सारे दाग रातों-रात ईमानदारी के सफेदी के चमकार में बदल जाते हैं
और इसके कई जीवंत उदाहरण
व्यापम घोटाले का आरोपी शिवराज सिंह चौहान,स्टिंग ऑपरेशन में घूस लेते पकड़ा गया शुभेंदु अधिकारी, pic.twitter.com/wq4NwPLd1Pभाजपा वो वॉशिंग मशीन है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 13, 2023
जिसको ज्वाइन करते ही भ्रष्टाचार के सारे के सारे दाग रातों-रात ईमानदारी के सफेदी के चमकार में बदल जाते हैं
और इसके कई जीवंत उदाहरण
व्यापम घोटाले का आरोपी शिवराज सिंह चौहान,स्टिंग ऑपरेशन में घूस लेते पकड़ा गया शुभेंदु अधिकारी, pic.twitter.com/wq4NwPLd1P
रोहिणी आचार्य ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "तड़ीपार की पार्टी का एक ऐसा मुख्यमंत्री जिसने व्यापम घोटाले के दाग मिटाने के लिए ना जाने कितने लोगों की जान ले ली और जांच एजेंसियां हाथ पर हाथ धरे बैठी रही सुनते हैं तड़ीपार के पार्टी के लोग उसे मामा कहते हैं लेकिन वो मामा नहीं कंस से भी बड़ा जल्लाद है."
लालू परिवार पर ईडी-सीबीआई का शिकंजा: आपको बताएं कि लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पिछले दिनों सीबीआई ने लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ की थी. साथ ही तेजस्वी यादव को भी समन जारी किया था. हालांकि उन्होंने पत्नी राजश्री यादव की खराब तबीयत का हवाला देकर पूछताछ में शामिल होने में असमर्थता जताई थी. वहीं लालू के कई करीबियों के ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी की छापेमारी भी हुई थी. इस मामले में 15 मार्च को लालू-राबड़ी और मीसा भारती समेत अन्य सभी आरोपियों की दिल्ली की अदालत में पेशी होनी है. लालू जब 2004-2009 तक रेलमंत्री थे, उसी दौरान का ये घोटाला है. आरोप है कि रेलवे में नौकरी के बदले लालू फैमिली ने लोगों से जमीन और फ्लैट अपने नाम पर लिखवा लिया था.