पटना: बिहार रेजिमेन्ट सेंटर ने छावनी क्षेत्र के आधा दर्जन सड़क को बन्द कर रखा है. 15 दिनों से मवेशीपालक जानवर को दियारा नहीं ले जा पा रहे हैं. इसके विरोध में मवेशीपालक ने एक दिवसीय धरना दिया.
रोक हटाने का मांग
दानापुर में शनिवार को अखिल भारतीय डेयरी विकाश महासंघ और बाढ़, सुखाड़, कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया. यह धरना दानापुर छावनी क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस, चर्च ग्राउंड मैदान, कचहरी घाट से मवेशिओं के आवाजाही पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग को लेकर धरना दिया गया.
स्वास्थ पर पड़ेगा असर
लोगों का कहना है कि लॉकडाउन का बहाना बनाकर दानापुर कैंट की आधा दर्जन सड़कें और मैदान को बंद कर दिया गया है. इससे आम लोगों को सुबह के व्यायाम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ पर पड़ेगा.
अंदोलन करने की चेतावनी
दानापुर धरना के माध्यम से समाजसेवी रामभजन सिंह यादव ने दानापुर सेना, छावनी बोर्ड, रक्षा सम्पदा अधिकारी, जीओसी, उप जीओसी, डीएम, अनुमंडलाधिकारी को जानकारी देते हुए मांग की है कि जो भी सड़क बंद है. उसको अविलंब हटाया जाये. नहीं तो और बड़ा अंदोलन किया जायेगा.