पटना: राजधानी पटना में मसौढ़ी में जातीय जनगणना सर्वे का जमीनी काम पूरा हो गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सरकार को काम पूरा होने का प्रतिवेदन भी भेज दिया है. अब पोर्टल पर डाटा एंट्री का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. वहीं मसौढ़ी के सभी पंचायतों का हुए गणना के लिए गिरिजाकुमार हाई स्कूल के प्रांगण में काम चल रहा है. लेकिन सर्वर फेल हो जाने से सुबह से लेकर शाम तक डाटा फीड नहीं हो सका.
मसौढ़ी में जातीय जनगणना सर्वे का काम पूरा: 7 जनवरी से जातीय जनगणना सर्वे के पहले चरण की शुरुआत हुई थी. जिसमें मकान का सूचीकरण किया गया था. उसके बाद द्वितीय चरण में उन मकान सूचीकरण किए गए कार्यों में परिवारों की संख्या की गिनती की गई थी. अब जब पूरे जाति आधारित गणना का कार्य पूरा हो चुका है. जिसमें प्रारंभिक रिपोर्ट भी आ गई है पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में तकरीबन 6 लाख परिवारों की संख्या है. अब पोर्टल पर इंट्री का कार्य चल रहा है.
"जाति गणना की जमीनी कार्य पूरा होने के बाद अब डाटा फीड करने की तैयारी चल रही है. लेकिन सर्वर खराब होने से परेशानी हो रही है. जल्द सर्वर ठीक हो जाने पर डाटा फीड युद्ध स्तर पर होगा. पूरे में अनुमंडल में तकरीबन 1500 से अधिक प्रगणक है, 450 सुपरवाइजर और तीन सहायक चार्ज पदाधिकारी और एक मॉनिटर पदाधिकारी इस कार्य में लगे थे." -अमरेश कुमार सिंह, सहायक चार्ज पदाधिकारी, मसौढ़ी
डीएम के पास भेजा प्रतिवेदन : जातीय जनगणना सर्वे में मसौढ़ी में तकरीबन 2 हजार से अधिक अधिकारी कर्मी लगे थे. वहीं अनुमंडल स्तर पर कई कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग भी की जा रही थी. अनुमंडल में मैनुअल तरीके से होने वाली गणना कार्य के द्वारा मोबाइल एप्प में इंट्री की जा रही है. पहली जांच सुपरवाइजर, दूसरी जांच चार्ज पदाधिकारी और तीसरी जांच अनुमंडल पदाधिकारी के करने के बाद डीएम के पास भेजा जाएगा.