ETV Bharat / state

पटना में चलाया गया छापेमारी अभियान, 10 अवैध बालू कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिहार की राजधानी पटना में जिलाधिकारी कुमार रवि ने बालू के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया है. इसके तहत सोन नदी पर छापेमारी कर बालू के अवैध धंधे में संलिप्त 10 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 1:25 PM IST

case filed against 10 illegal sand trader
अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी

पटना: जिले में बालू के अवैध धंधे में संलिप्त 10 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही 10 पोकलेन मशीन से सोन नदी में अवैध खनन करते हुए पकड़े गए हैं. जिलाधिकारी ने छापेमारी टीम को प्रतिदिन नदी में गश्ती करने और दोषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही छपरा और भोजपुर जिला से समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापेमारी करने का भी निर्देश दिया है.
चलाया गया छापेमारी अभियान
दरसल जिलाधिकारी कुमार रवि ने बालू के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया है. इसके साथ ही बिहार खनिज (समानुदाय, अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियमावली और परिवहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस अभियान के तहत बिहटा थानांतर्गत अहमदाबाद और मोहदी बालू घाट के बीच सोन नदी पर छापेमारी की गई है. इसदौरान पोकलेन मशीन लगाकर अवैध रूप से बालू खनन कर नाव पर लोड करते हुए 10 पोकलेन मशीन जब्त किए गए हैं. वही छापेमारी दल को देखते ही चालक फरार हो गया.

case filed against 10 illegal sand trader
जिलाधिकारी ने अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान

10 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं मौके से बरामद सभी 10 पोकलेन मशीन के मालिक के विरुद्ध बिहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही छापेमारी के क्रम में खनन स्थल से 10 पोकलेन मशीन के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है- दीपक कुमार ग्राम अमनाबाद, मोहन कुमार ग्राम अमनाबाद, विनय कुमार ग्राम सूअरमरवा, पंकज कुमार ग्राम सुअरमरवा, अमरनाथ राय ग्राम चौरासी, प्रभु राय ग्राम मौदही, शंकर महतो ग्राम पथलौटिया, रामनिवास राय ग्राम पथरिया, विजय राय ग्राम अमनाबाद और राजकुमार राय ग्राम मानकचक.

पटना: जिले में बालू के अवैध धंधे में संलिप्त 10 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही 10 पोकलेन मशीन से सोन नदी में अवैध खनन करते हुए पकड़े गए हैं. जिलाधिकारी ने छापेमारी टीम को प्रतिदिन नदी में गश्ती करने और दोषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही छपरा और भोजपुर जिला से समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापेमारी करने का भी निर्देश दिया है.
चलाया गया छापेमारी अभियान
दरसल जिलाधिकारी कुमार रवि ने बालू के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया है. इसके साथ ही बिहार खनिज (समानुदाय, अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियमावली और परिवहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस अभियान के तहत बिहटा थानांतर्गत अहमदाबाद और मोहदी बालू घाट के बीच सोन नदी पर छापेमारी की गई है. इसदौरान पोकलेन मशीन लगाकर अवैध रूप से बालू खनन कर नाव पर लोड करते हुए 10 पोकलेन मशीन जब्त किए गए हैं. वही छापेमारी दल को देखते ही चालक फरार हो गया.

case filed against 10 illegal sand trader
जिलाधिकारी ने अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान

10 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं मौके से बरामद सभी 10 पोकलेन मशीन के मालिक के विरुद्ध बिहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही छापेमारी के क्रम में खनन स्थल से 10 पोकलेन मशीन के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है- दीपक कुमार ग्राम अमनाबाद, मोहन कुमार ग्राम अमनाबाद, विनय कुमार ग्राम सूअरमरवा, पंकज कुमार ग्राम सुअरमरवा, अमरनाथ राय ग्राम चौरासी, प्रभु राय ग्राम मौदही, शंकर महतो ग्राम पथलौटिया, रामनिवास राय ग्राम पथरिया, विजय राय ग्राम अमनाबाद और राजकुमार राय ग्राम मानकचक.

Last Updated : Jul 15, 2020, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.