पटना: राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस ( Patna Traffic Police ) ने नो पार्किंग एरिया ( No Parking Area ) में लगी एक कार को उस वक्त उठा लिया, जब कार की पिछली सीट पर बच्ची और महिलाएं बैठी हुई थीं. इस तस्वीर के सामने आते ही पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
दरअसल, यह पूरा मामला गुरुवार का है. जानकारी के अनुसार, बोरिंग रोड चौराहे ( Boring Road ) के पास नो पार्किंग जोन में खड़ी एक कार को पुलिस ने क्रेन से उठा लिया, हालांकि इस मामले में अमानवीय पहलू यह रही कि जिस समय ट्रैफिक कर्मी ने नो पार्किंग में खड़ी इस कार को उठा रहे थे, उस वक्त कार में दो महिलाएं और एक बच्ची बैठी हुई थी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: ये हैं बेगूसराय के 'तालिबानी', पहले गन पॉइंट पर किया नंगा... फिर थूक चटवाकर पीटा
दरअसल, यह पूरा मामला पटना के बोरिंग रोड इलाके में कुमार टावर के सामने नो पार्किंग एरिया का है. जहां नो पार्किंग जोन में एक कार लगी थी हुई थी. ट्रैफिक पुलिस अभियान चला रही थी. इसी क्रम में पुलिस की नजर उस कार पर पड़ी, जो नो पार्किंग एरिया में लगी हुई थी. पुलिस ने कार मालिक से गाड़ी हटाने का अनुरोध किया.
इस पर कार मालिक पुलिस से ही उलझ गए और कार से नीचे उतर गये. कार की पिछली सीट पर दो महिलाएं और एक बच्ची बैठी हुई थी. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सवारी समेत कार को क्रेन से उठा लिया. गुरुवार को चलाये गए अभियान में अलग-अलग जगहों से 30 वाहनों को उठाया गया.
ये भी पढ़ें- 48 घंटे के बाद भी अपार्टमेंट से 58 लाख चोरी का अबतक नहीं पकड़ा गया शातिर, पटना पुलिस के हाथ अबतक खाली
इस संबंध में ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नो पार्किंग जोन में खड़ी कार की वजह से वहां पर जाम की स्थिति हो गई थी. मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने जब कार चालक से नो पार्किंग जोन से कार हटाने की बात कही तो कार चालक ने पुलिस का सहयोग नहीं करते हुए झगड़ा शुरु कर दिया. यदि कार को सड़क से नहीं हटाया जाता तो वहां भारी जाम लग जाता.