ETV Bharat / state

Patna News: हत्या मामले में 8 दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, सड़क पर उतरे आक्रोशित परिजन, निकाला कैंडल मार्च - पटना में हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

बिहार के पटना में युवक की हत्या मामले में 8 दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इसके विरोध में मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
पटना में युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 7:02 AM IST

पटनाः बिहार के पटना में हत्या (Murder In Patna) मामले में लोग सड़क पर उतर गए. गुरुवार की देर शाम लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. देर शाम बिहटा चौक पर लोगों ने कैंडल मार्च के जरिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. बिहटा चौक को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनू कुमारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित समझा बुझाकर शांत कराया.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: बिहटा में युवक की हत्या, जमीन विवाद में घर से बुलाकर मारी गोली

पटना में हत्या के विरोध में कैंडल मार्चः घटना 20 सितंबर की है. बिहटा के सिमरी गांव में चंदन कुमार की हत्या कर दी गई थी. घटना के 8 दिनों से ज्यादा हो गए, लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जबकि परिजनों ने कई नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. इसी के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. विशंभरपुर गांव से लेकर बिहटा चौक पर तक लोगों ने कैंडल मार्च (Candle march against murder in Patna) निकाल कर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया.

"मेरा एक ही बेटा था, जिसको सरेआम हथियारबंद अपराधियों ने गांव के खेत में गोली मारकर हत्या कर दी. 8 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं रही है. मेरा पूरा परिवार टूट चुका है. मेरी एक बहू का देखभाल कौन करेगा? प्रशासन से मांग है कि मेरी बहू को न्याय मिले. अपराधी फांसी की सजा हो." -मृतक की मां

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीः लोगों के आक्रोशित होने की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनू कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके बाद लोग शांत हुए. हालांकि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

"बीते दिनों सिमरी चंदन कुमार नामक युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था. काफी समझाने के बाद जाम को हटाया गया. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत भी लिया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -डॉ अनू कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी

पटनाः बिहार के पटना में हत्या (Murder In Patna) मामले में लोग सड़क पर उतर गए. गुरुवार की देर शाम लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. देर शाम बिहटा चौक पर लोगों ने कैंडल मार्च के जरिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की. बिहटा चौक को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनू कुमारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित समझा बुझाकर शांत कराया.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: बिहटा में युवक की हत्या, जमीन विवाद में घर से बुलाकर मारी गोली

पटना में हत्या के विरोध में कैंडल मार्चः घटना 20 सितंबर की है. बिहटा के सिमरी गांव में चंदन कुमार की हत्या कर दी गई थी. घटना के 8 दिनों से ज्यादा हो गए, लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जबकि परिजनों ने कई नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. इसी के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. विशंभरपुर गांव से लेकर बिहटा चौक पर तक लोगों ने कैंडल मार्च (Candle march against murder in Patna) निकाल कर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया.

"मेरा एक ही बेटा था, जिसको सरेआम हथियारबंद अपराधियों ने गांव के खेत में गोली मारकर हत्या कर दी. 8 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं रही है. मेरा पूरा परिवार टूट चुका है. मेरी एक बहू का देखभाल कौन करेगा? प्रशासन से मांग है कि मेरी बहू को न्याय मिले. अपराधी फांसी की सजा हो." -मृतक की मां

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीः लोगों के आक्रोशित होने की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनू कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके बाद लोग शांत हुए. हालांकि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

"बीते दिनों सिमरी चंदन कुमार नामक युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था. काफी समझाने के बाद जाम को हटाया गया. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत भी लिया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -डॉ अनू कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.