पटना: जिले के बाढ़ में आगामी मानव श्रृंखला को लेकर अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. यह कैंडल मार्च अनुमंडल अधिकारी के नेतृत्व में निकाला गया. जिसमें बाढ़ के एसडीओ, अन्य अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
कैंडल जलाकर लिया संकल्प
जल जीवन हरियाली, दहेज, बाल-विवाह और नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर 'मानव श्रृंखला' बनाई जा रही है. इसे सफल बनाने के लिए अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें सभी ने हाथों में कैंडल जलाकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने का संकल्प लिया.
स्कूली बच्चे करेंगे परफॉर्म
मौके पर मौजूद बाढ़ के अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसको सफल बनाने के लिए वे लोग कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. बता दें कि अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला के लिए मुंगेर के सांसद ललन सिंह और बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पहुंचेंगे. जिसको लेकर कई कार्यक्रम भी रखे गए हैं, जिसमें स्कूली बच्चे परफॉर्म करेंगे.