पटना: बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसको लेकर वैसे तो मुख्य मुकाबला एनडीए और आरजेडी के बीच ही माना जा रहा है लेकिन कई सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. यही हाल पटना का है. पटना से आरजेडी प्रत्याशी कार्तिकेय कुमार उर्फ मास्टर जी और एनडीए कैंडिडेट वाल्मीकि सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार कर्मवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया की इंट्री से खेल और भी रोमांचक हो गया है. ऐसे में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: मैदान में सामने NDA हो या कांग्रेस उम्मीदवार, जीत RJD की ही होगी- श्याम रजक
कार्तिकेय के लिए आरजेडी का प्रचार: महागठबंधन के प्रत्याशी में कार्तिकेय कुमार के प्रचार प्रसार में मसौढ़ी पहुंचे आरजेडी के कई बड़े नेताओं ने साफ कहा कि लल्लू मुखिया जेडीयू के रंजन सिंह के इशारे पर चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आरजेडी महासचिव भोला यादव ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि महागठबंधन के प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में जीतेंगे, क्योंकि दूर-दूर तक कोई टक्कर में नहीं है.
आरजेडी को जीत की उम्मीद: आरजेडी जिला अध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह से हमलोग लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, उससे मुझे भरोसा है कि महागठबंधन के प्रत्याशी की सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि पटना जिले के तमाम पंचायत प्रतिनिधि आरजेडी के साथ हैं. बड़े अंतर से हमारे कैंडिडेट की जीत होगी.
निर्दलीय ने दिखाया दम: उधर, निर्दलीय उम्मीदवार लल्लू मुखिया ने भी अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पैसे वालों को चुनाव में टिकट मिलता है लेकिन हम गरीबों के लिए काम करेंगे. साथ ही मसौढ़ी के जिला परिषद, मुखिया और जनप्रतिनिधियों से अपने पक्ष में वोट की अपील की.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश सरकार की उपलब्धियों की बदौलत सभी सीटों पर जीतेगा NDA', जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP