पटनाः कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार में पहली बार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के साथ मिलकर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. यह व्यापारियों और पुलिस के संबंधों को और मजबूत करने के लिए किया जा रहा है.
विभिन्न प्रमंडलों में कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में हर जिले के पुलिस पदाधिकारी और व्यवसाई शामिल होंगे. पुलिस मुख्यालय ने कैट और डीजीपी के सहयोग से इसके लिए बिहार के विभिन्न प्रमंडलों में अलग-अलग तारीख जारी कर दी है.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-07-cait-org-by-bihar-dgp-communication-of-all-bihar-police-pkg-bhc10088_21062020224451_2106f_1592759691_252.jpg)
आईजी के पास भेजा गया आदेश
पुलिस मुख्यालय बिहार के सभी नौ प्रमंडल के आईजी के पास आदेश भेजा है. सबसे पहले केंद्रीय क्षेत्र पटना प्रमंडल 22/06/ 2020 को शाम 04.00 बजे से, इसके बाद मगध क्षेत्र गया प्रमंडल 23/06 /2020 को, सारण क्षेत्र छपरा प्रमंडल 24/06 /2020 को, मिथिला क्षेत्र दरभंगा प्रमंडल 25/06 /2020 को ,पूर्णिया क्षेत्र पूर्णिया प्रमंडल 26/06 /2020 को, तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर प्रमंडल 01/07 /2020 को, पूर्वी क्षेत्र भागलपुर प्रमंडल 02/07 /2020 को, कोसी क्षेत्र सहरसा प्रमंडल 03/0 7/2020 को और अंत में मुंगेर क्षेत्र मुंगेर प्रमंडल 06/07/ 2020 को आयोजित किया जाएगा.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-07-cait-org-by-bihar-dgp-communication-of-all-bihar-police-pkg-bhc10088_21062020224451_2106f_1592759691_830.jpg)
व्यापारियों की समस्या का निराकरण
कार्यक्रम में व्यापारियों की समस्या का निराकरण किया जाएगा और उनके अच्छे सुझाव का भी प्रशासन स्वागत करेगी. सबसे पहले 22 जून को पटना और नालंदा में इसका आयोजन होगा.
डायरेक्ट संवाद
पुलिस अधीक्षक पटना, पुलिस अधीक्षक नालंदा. नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पूर्वी/ पश्चिमी /पटना के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण. पुलिस अधीक्षक यातायात यह सारे लोग 22 को जूम ऐप से जुड़ कर दोनों जिलों के व्यापारियों से डायरेक्ट संवाद करेंगे.
![Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-07-cait-org-by-bihar-dgp-communication-of-all-bihar-police-pkg-bhc10088_21062020224451_2106f_1592759691_805.jpg)
कायम होगा अच्छा तालमेल
कैट के इस प्रयास से जो व्यापारी अपनी बात कहने के लिए अभी तक थाने नहीं जा सकते थे वे अपनी समस्या को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के सामने बता पाएंगे. इससे प्रशासन और व्यापारियों के बीच अच्छा तालमेल कायम होगा. इसके लिए काफी समय से कैट प्रयासरत रहा है.