पटना/ दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इसी मामले में केंद्रीय खेल मंत्री सह बीजेपी कोर कमिटी सदस्य अनुराग ठाकुर ने महागठबंधन की सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सीधे सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सरकार को जंगलराज की सरकार कहा है. आगे कहा कि इनके राज्य में फिर से एक बार लालू राज की तरह जंगलराज कायम हो चुका है.
ये भी पढे़ं- Amit Shah Bihar Visit: बिहार में हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक और कार्यक्रम रद्द
केंद्रीय मंत्री का सीएम नीतीश पर तंज: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने साफ-साफ मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वहां जाकर सम्राट अशोक की जयंती और पटना में कार्यक्रम समेत नवादा में जनसभा को संबोधित करना था. जबकि इस महागठबंधन सरकार में जंगलराज जैसी स्थिति होने के कारण राज्य के पार्टी नेतृत्व को अपने कार्यक्रम को सासाराम में स्थगित करना पड़ा. क्योंकि वहां पर बमबाजी और कई तरह के आगजनी और मारपीट होने के कारण जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लगाई गई है.
दिलाई लालू राज की याद: केंद्रीय मंत्री ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव की सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार की उस समय भी कानून व्यवस्था काफी खराब थी. उसी तरह अब भी बिहार राज्य में कानून व्यवस्था का चरमरा गई है. वैसे ही अभी बिहार में फिर से जंगलराज कायम हो गई है.
गौरतलब हो कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह 2 अप्रैल को ही सासाराम के साथ पटना के एसएसपी परिसर में आज 11:30 बजे भारत सरकार के सशस्त्र सीमा बल सीमांत के नए भवन के लिए भूमि पूजन करने वाले थे. जबकि इस आयोजन को भी रद्द कर दिया गया है. जबकि इस आयोजन को रद्द करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. बता दें कि इसके साथ ही और 9 नवनिर्मित प्रतिष्ठान का लोकार्पण होना था.