पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 15 एजेडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट ने पीएमसीएच के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग में 39 पदों पर सृजन करने की स्वीकृति दी है. यानि अब किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मरीजों को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
स्वास्थ्य विभाग में कई संवर्ग का संसोधन किया जाएगा. एक्सरे, टेक्नीशियन और शैल्यकक्ष संवर्ग में संसोधन करने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा कैबिनेट ने बिहार पंचायत सेवा का पुर्नगठन करने की स्वीकृति दी है. इसमें 303 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. पंचायत राज पदाधिकारी के लिये 188 पद, मुखिया सरपंच प्रशिक्षण संस्थान में 58 पद, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के 38 पद और प्राचार्य और सहायक निदेशक के 19 पदों पर नियुक्ति करने की अनुमति मिली है.
ये भी एजेंडे में शामिल-
- पटना मेट्रो बनाने वाली एजेंसी चयनित
- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमटेड बनायेगी पटना मेट्रो
- कुल 482 करोड़ की लागत से बनेगा मेट्रो
- पटना में दो रुटों पर दौड़ेगी मेट्रो रेल