ETV Bharat / state

एनआईटी इंक्यूबेशन सेंटर की मेंटरशिप में स्टार्टअप को दी जा रही एक नई उड़ान - पटना

एनआईटी पटना के " बिजी मकैनिक एप" अब राजधानी वासियों को घर बैठे ही गाड़ियों की सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा. एनआईटी के इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा तैयार गाड़ियों की सर्विसिंग की जाएगी.

बिजी मैकेनिक' एप
author img

By

Published : May 2, 2019, 2:49 AM IST

पटनाः एनआईटी पटना के 'बिजी मैकेनिक एप' अब घर बैठे ही गाड़ियों की सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाएगा. इस एप के माध्यम से ना केवल सर्विसेज मिलेंगी. बल्कि इंश्योरेंस, वॉशिंग रिपेयरिंग और पंचर जोड़ने की भी सुविधा भी लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है.

यही नहीं बैटरी और टायर सहित किसी भी पार्ट्स के रिप्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. फिलहाल ये सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक दी जा रही है. हालांकि अगस्त से ये सुविधा 24 घंटे के लिए हो जाएगी. गूगल प्ले स्टोर से बिजी मैकेनिक एप डाउनलोड किया जा सकता है.

patna
बिजी मैकेनिक' एप से घर बैठे कार सर्विसिंग

लोगों की कठिनाइयों को कम करेगा एप

एनआईटी पटना के प्रोफेसर भरत गुप्ता इंक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज हैं. उन्होंने ने बताया कि ये बिजी मैकेनिक एप लोगों की कठिनाइयों को कम कर रहा है. देश के 12 पोटेंशियल स्टार्टअप का चयन दुबई सरकार ने किया है. जिसमें बिजी मैकेनिक एप भी है.

45 मिनट में मिलेगी आपको मदद

बिहार स्टार्टअप योजना के तहत बिजी मैकेनिक को ढाई लाख से पांच लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है. बताया गया कि इस एप का प्रयोग कर आप 45 मिनट के अंदर गाड़ी में किसी प्रकार की दिक्कत को दूर करवा सकते हैं.

patna
बिजी मैकेनिक' एप के कोर टीम

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास की मेंटरशिप

बिजी मैकेनिक के कोर टीम के संस्थापक श्रवण कुमार के अलावा मुंबई आईआईटी के पूर्व छात्र अभिषेक कश्यप, ऑटोमोबाइल इंजीनियर धनंजय कुमार और सुमित कुमार इस टीम में शामिल हैं. इस स्टार्टअप को यूएसए एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत चयन किया है. टीम को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेंटरशिप दे रहा है.

बिजी मैकेनिक' एप से घर बैठे कार सर्विसिंग

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एप

संस्थापक श्रवण कुमार की मानें तो बिजी मैकेनिक एप पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया जैसे जिलों में सुविधा उपलब्ध कराने के बाद झारखंड में सेंटर का विस्तार करेगा. एप के माध्यम से अनट्रेंड मकैनिक को भी जोड़ा जा रहा है. उनके लिए फ्री ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

पटनाः एनआईटी पटना के 'बिजी मैकेनिक एप' अब घर बैठे ही गाड़ियों की सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध करवाएगा. इस एप के माध्यम से ना केवल सर्विसेज मिलेंगी. बल्कि इंश्योरेंस, वॉशिंग रिपेयरिंग और पंचर जोड़ने की भी सुविधा भी लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है.

यही नहीं बैटरी और टायर सहित किसी भी पार्ट्स के रिप्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. फिलहाल ये सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक दी जा रही है. हालांकि अगस्त से ये सुविधा 24 घंटे के लिए हो जाएगी. गूगल प्ले स्टोर से बिजी मैकेनिक एप डाउनलोड किया जा सकता है.

patna
बिजी मैकेनिक' एप से घर बैठे कार सर्विसिंग

लोगों की कठिनाइयों को कम करेगा एप

एनआईटी पटना के प्रोफेसर भरत गुप्ता इंक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज हैं. उन्होंने ने बताया कि ये बिजी मैकेनिक एप लोगों की कठिनाइयों को कम कर रहा है. देश के 12 पोटेंशियल स्टार्टअप का चयन दुबई सरकार ने किया है. जिसमें बिजी मैकेनिक एप भी है.

45 मिनट में मिलेगी आपको मदद

बिहार स्टार्टअप योजना के तहत बिजी मैकेनिक को ढाई लाख से पांच लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है. बताया गया कि इस एप का प्रयोग कर आप 45 मिनट के अंदर गाड़ी में किसी प्रकार की दिक्कत को दूर करवा सकते हैं.

patna
बिजी मैकेनिक' एप के कोर टीम

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास की मेंटरशिप

बिजी मैकेनिक के कोर टीम के संस्थापक श्रवण कुमार के अलावा मुंबई आईआईटी के पूर्व छात्र अभिषेक कश्यप, ऑटोमोबाइल इंजीनियर धनंजय कुमार और सुमित कुमार इस टीम में शामिल हैं. इस स्टार्टअप को यूएसए एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत चयन किया है. टीम को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेंटरशिप दे रहा है.

बिजी मैकेनिक' एप से घर बैठे कार सर्विसिंग

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एप

संस्थापक श्रवण कुमार की मानें तो बिजी मैकेनिक एप पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया जैसे जिलों में सुविधा उपलब्ध कराने के बाद झारखंड में सेंटर का विस्तार करेगा. एप के माध्यम से अनट्रेंड मकैनिक को भी जोड़ा जा रहा है. उनके लिए फ्री ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

Intro:'बिजी मैकेनिक' एप से घर बैठे कार सर्विसिंग,

*एनआईटी इंक्यूबेशन सेंटर की मेंटरशिप में स्टार्टअप की दी जा रही एक नई उडान,
*भारत के 12 पोंटेशियल स्टार्टअप में दुबई सरकार ने किया है चयन,
*यूनिवर्सिटी आफ टेकसास दे रहा मेंटरशिप
एक रिपोर्ट:--


Body:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान( एनआईटी )पटना के" बिजी मकैनिक एप" अब राजधानी वासियों को घर बैठे ही गाड़ियों की सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा, एनआईटी के इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा तैयार गाड़ियों की सर्विसिंग कि सुविधा उपलब्ध करायेगा और न केवल सर्विसेज इसके अलावा इंश्योरेंस, वॉशिंग रिपेयरिंग और पंचर जोड़ने की भी सुविधा लोगों को उपलब्ध करवा रहा है। यहां तक कि बैटरी एवं टायर सहित किसी भी पार्टस के रिप्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध कराएगा, फिलहाल यह सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सेवा दी जा रही है, हालांकि अगस्त से यह 24 घंटे उपलब्ध होगी, बताया जाता है कि गूगल प्ले स्टोर से बिजी मैकेनिक ऐप डाउनलोड कर इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है,
एनआईटी पटना के प्रोफेसर इनक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज हैं भरत गुप्ता ने बताया कि यह बीजी मैकेनिक एप लोगों की कठिनाइयों को कम कर रहा है, देश के 12 पोटेंशियल स्टार्टअप का चयन दुबई सरकार ने की है, इसमें स्थान बनाने में बिजी मैकेनिक सफल रहा है ,यह राज्य का इकलौता स्टार्ट अप है, जिसमें दुबई सरकार अपनी संभावना तलाश रही है, दुबई में पिछले महीने ही टीम के सदस्यों ने अपना प्रजेंटेशन दिया था, बिहार स्टार्टअप योजना के तहत बिजी मैकेनिक को ढाई लाख से पांच लाख उपलब्ध कराई गई है, बताया जाता है कि इस एप का प्रयोग कर आप 45 मिनट के अंदर सुविधा प्राप्त कर सकते है, राजधानी के किसी भी कोने में कहीं पर किसी तरह की गाड़ी की समस्या हो इस ऐप के माध्यम से तुरंत राहत पहुंचा जा सकता है


Conclusion:बीजी मैकेनिक के कोर टीम के संस्थापक श्रवण कुमार के साथ साथ मुंबई आईआईटी के पूर्वर्ती छात्र अभिषेक कश्यप, ऑटोमोबाइल इंजीनियर धनंजय कुमार और सुमित कुमार इस टीम में शामिल हैं, इस स्टार्टअप को यूएसए एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत चयन किया है टीम को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेंटरशिप दे रहा है।
बीजी मेकैनिक के कोर टीम के संस्थापक श्रवण कुमार की मानें तो बिजी मैकेनिक पटना के बाद मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया आदि जिलों में सुविधा उपलब्ध कराने के बाद झारखंड में सेंटर का विस्तार किया जाएगा, एप के माध्यम से अंट्रेंड मकैनिक को भी जोड़ा जा रहा है, उनके लिए फ्री ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है, विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनी के एक्सपर्ट आधुनिक मशीनों से सर्विसिंग और रिपेयरिंग क्योर टिप्स दे रहे हैं बताया जाता है कि कि बिजी मैकेनिक वैन अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं जो आपके लोकेशन पर ग्राहक के पास पहुंच कर सब तरह के सर्विसिंग उपलब्ध करवाएगा



बाईट- श्रवण कुमार
सीईईओ,स्टार्टअप इंडिया,
संस्थापक
बीजी मैकेनिक एप

बाईट-प्रोफेसर भरत गुप्ता
एनआईटी,पटना,
बीजी मैकेनिक एप इंचार्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.