ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना से व्यवसाय का 'शटडाउन'! इनकी चिंता- EMI कैसे देंगे - कोरोनावायरस

बिहार में कोरोना वायरस के कारण व्यवसाय ठप पड़ गया है. लोगों का बाजारों में जाना लगभग बंद हो गया है, इस कारण व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

bihar
bihar
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 10:09 AM IST

पटना: राजधानी के मॉल हों या बाजार, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म हों या सिनेमा हॉल, कुछ दिन पहले तक लोगों की आवाजाही से ये स्थान गुलजार रहते थे लेकिन आज या तो ये बंद हैं या फिर यहां लोगों की भीड़ काफी कम हो गई है. आलम यह है कि कोरोनावायरस के भय से हर जगह कारोबार में गिरावट आई है.

बिहार में महामारी एक्ट लागू
बिहार में महामारी एक्ट लागू होने के बाद शिक्षण संस्थानों, मल्टीप्लेक्स, जिम आदि बंद करा दिए गए हैं. बिग बाजार खुला जरूर है लेकिन यहां सिर्फ राशन का सामान ही मिल रहा है. सेंट्रल मॉल में लोग पहुंच रहे हैं लेकिन बंद देखकर वापस लौट रहे हैं.

व्यापारियों की बढ़ी मुश्किलें
राजधानी के साड़ी बाजार में भी ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं. राजा बाजार के साड़ी विक्रेता रमन कुमार कहते हैं कि जैसी स्थिति बनी हैं, उससे बड़े व्यापारी तो इस झटके से संभल भी जाएं, लेकिन हम जैसे छोटे व्यापारियों के लिए अब दुकान का किराया देना भी मुश्किल होगा. कुछ दिनों तक अगर यही स्थिति रही तो इससे उबरना मुश्किल हो जाएगा.

सड़को पर पसरा सन्नाटा

क्या कहते हैं दुकानदार
स्टोर के मालिक कहते हैं कि अगले महीने शादी के मौसम की शुरूआत हो जाएगी. मैंने इस दुकान में पूरा स्टॉक मंगा रखा है. अब ग्राहक ही नहीं आ रहे हैं. यदि बिक्री नहीं हुई तो नुकसान तय है.

फुटपाथी दुकानदार, जो एक ठेले पर चाय बेचते हैं, ने कहा कि इस मॉल में प्रतिदिन कम से कम 4000 लोग आते थे. अब उनकी आवाजाही बंद हो गई. उनके यहां आने से चहल-पहल होती थी और मेरी चाय भी बिकती थी. अब तो 15-20 कप चाय बेचना भी मुश्किल है.

EMI चुकाने का सता रहा डर
मॉल और शापिंग कांप्लेक्स, पार्क के बंद होने के बाद ऑटो चालकों को भी ऑटो की ईएमआई चुकाने का भय सताने लगा है. ऑटो चालक कहते हैं कि सभी कुछ तो बंद हैं, लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं. अधिकांश लोग अपने वाहनों से निकल रहे हैं. ऐसे में उन्हें यात्री ही नहीं मिल रहे. ऑटो चालक ने दो महीने पहले ही सीएनजी से चलने वाला ऑटो खरीदा था, अब सबसे बड़ी चिंता है कि वो इसकी इएमआई कैसे देंगे. इधर, जो मॉल जरूरी सामानों के लिए खुले है, वहां सैनेटाइजर की व्यवस्था है.

उल्लेखनीय है कि मॉल में जरूरी सामानों को बेचने की छूट दी गई है. जरूरी सामाग्री के काउंटर को छोड़कर बाकी मॉल को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

पटना: राजधानी के मॉल हों या बाजार, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म हों या सिनेमा हॉल, कुछ दिन पहले तक लोगों की आवाजाही से ये स्थान गुलजार रहते थे लेकिन आज या तो ये बंद हैं या फिर यहां लोगों की भीड़ काफी कम हो गई है. आलम यह है कि कोरोनावायरस के भय से हर जगह कारोबार में गिरावट आई है.

बिहार में महामारी एक्ट लागू
बिहार में महामारी एक्ट लागू होने के बाद शिक्षण संस्थानों, मल्टीप्लेक्स, जिम आदि बंद करा दिए गए हैं. बिग बाजार खुला जरूर है लेकिन यहां सिर्फ राशन का सामान ही मिल रहा है. सेंट्रल मॉल में लोग पहुंच रहे हैं लेकिन बंद देखकर वापस लौट रहे हैं.

व्यापारियों की बढ़ी मुश्किलें
राजधानी के साड़ी बाजार में भी ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं. राजा बाजार के साड़ी विक्रेता रमन कुमार कहते हैं कि जैसी स्थिति बनी हैं, उससे बड़े व्यापारी तो इस झटके से संभल भी जाएं, लेकिन हम जैसे छोटे व्यापारियों के लिए अब दुकान का किराया देना भी मुश्किल होगा. कुछ दिनों तक अगर यही स्थिति रही तो इससे उबरना मुश्किल हो जाएगा.

सड़को पर पसरा सन्नाटा

क्या कहते हैं दुकानदार
स्टोर के मालिक कहते हैं कि अगले महीने शादी के मौसम की शुरूआत हो जाएगी. मैंने इस दुकान में पूरा स्टॉक मंगा रखा है. अब ग्राहक ही नहीं आ रहे हैं. यदि बिक्री नहीं हुई तो नुकसान तय है.

फुटपाथी दुकानदार, जो एक ठेले पर चाय बेचते हैं, ने कहा कि इस मॉल में प्रतिदिन कम से कम 4000 लोग आते थे. अब उनकी आवाजाही बंद हो गई. उनके यहां आने से चहल-पहल होती थी और मेरी चाय भी बिकती थी. अब तो 15-20 कप चाय बेचना भी मुश्किल है.

EMI चुकाने का सता रहा डर
मॉल और शापिंग कांप्लेक्स, पार्क के बंद होने के बाद ऑटो चालकों को भी ऑटो की ईएमआई चुकाने का भय सताने लगा है. ऑटो चालक कहते हैं कि सभी कुछ तो बंद हैं, लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं. अधिकांश लोग अपने वाहनों से निकल रहे हैं. ऐसे में उन्हें यात्री ही नहीं मिल रहे. ऑटो चालक ने दो महीने पहले ही सीएनजी से चलने वाला ऑटो खरीदा था, अब सबसे बड़ी चिंता है कि वो इसकी इएमआई कैसे देंगे. इधर, जो मॉल जरूरी सामानों के लिए खुले है, वहां सैनेटाइजर की व्यवस्था है.

उल्लेखनीय है कि मॉल में जरूरी सामानों को बेचने की छूट दी गई है. जरूरी सामाग्री के काउंटर को छोड़कर बाकी मॉल को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.