पटनाः कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, फुटपाथ पर रहने वाले गरीब बेसहारा को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन इन लोगों के बीच समाज सेवी संस्था के तरफ से लगातार भोजन और राशन वितरीत की जाती है. अब पटना के व्यापारी वर्ग ने भी एक मुहिम चलाकर फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा गरीबों के बीच भोजन वितरित करने का काम शुरू किया है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में व्यापारियों का एक समूह लगातार बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने में लगा है.
स्वयंसेवी संस्थाएं गरीबों की कर रहे मदद
पटना के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आज सीमेंट व्यापारी पवन सिंह के सौजन्य से बड़ी संख्या में गरीब और बेसहारों के बीच भोजन सामग्री वितरित किया गया. भोजन सामग्री का वितरण पटना पुलिस के देखरेख में की जा रही है. जिससे कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखा जाए.
व्यापारी वर्ग ने भी शुरू की मुहिम
निश्चित तौर पर लॉक डाउन के समय में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए यह बहुत बड़ी राहत की बात है कि सरकारी इंतजाम के साथ-साथ अब व्यापारी वर्ग भी पुलिस के सहयोग से राहत कार्य करना शुरू कर दिया है. पहले दिन गरीब बेसहारों के बीच भोजन वितरित किया है. साथ ही अन्य आवश्यक वस्तु को भी वितरित करने की योजना पटना के व्यापारी वर्ग ने बनाया है.
निश्चित तौर पर जिस तरह से पटना के कई बड़े व्यापारी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान भी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ छोटे व्यापारी वर्ग के लोग सीधे गरीब बेसहारा लाचार फुटपाथ के लोगों के मदद करते देखे जा रहे हैं.