पटना: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई ना कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला पटनासिटी के खुशरूपुर थाना क्षेत्र का है. जहां घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में एक दूसरे से टकरा गये.
ये भी पढ़ें..गोपालगंज: घने कोहरे और ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जनजीवन अस्त-व्यस्त
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
इसी दौरान रांची से पटना आ रही यात्री बस चन्द्रलोक सड़क किनारे खड़ी एक क्रेन से टकरा गई. जहां बस चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें..भोजपुर: घने कोहरे के कारण ट्रक से टकराई टैंकर, एक की मौत
हादसे में सभी यात्री सुरक्षित
हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित पाये गये है. गम्भीर बस चालक को इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. जहां, उसका इलाज चल रहा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.