पटना: बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने मंत्रियों को बंगला आवंटित कर दिया है. कुछ मंत्री पहले से बंगले में शिफ्ट भी हो चुके हैं, जिसमें डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद भी हैं. तार किशोर प्रसाद को सुशील मोदी वाला पांच देश रत्न मार्ग बंगला मिला है, जो उप मुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित है.
इस प्रकार मंत्रियों को बंगला किया गया अलॉट :-
- जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी को पांच सर्कुलर रोड वाला बंगला दिया गया है.
- ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को एक स्टैंड रोड वाला बंगला ही फिर से मिला है. वह पहले से इस में रह रहे हैं.
- भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को दो पोलो रोड वाला बंगला ही फिर से आवंटित हुआ है.
- कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह को 12 बेली रोड वाला बंगला मिला है.
- पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान को 43 हार्डिंग रोड वाला बंगला मिला है.
- जीवेश कुमार को पांच पोलो रोड वाला बंगला मिला है.
- राम सूरत कुमार को 33-ए हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित किया गया है.
- परिवहन मंत्री शीला कुमारी को 23 एम स्टैंड रोड मिला है.
- एससी एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन को 25-एम स्टैंड रोड मिला है.
- पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को 6 स्टैंड रोड का बंगला मिला है.
- स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे को 4 ट्रेलर रोड का बंगला आवंटित किया गया है, जो पहले से उनके नाम से है और उसी में रह भी रहे हैं.
रोचक: बिहार में शराब नहीं 'तेज रफ्तार का नशा' है जानलेवा, शराबबंदी से राज्य को मिली ये बड़ी कामयाबी
पहले के कुछ मंत्री अभी भी बंगला में बने हुए हैं और खरमास के बाद ही अपना बंगला खाली करेंगे. तब तक कुछ मंत्रियों को इंतजार भी करना पड़ेगा.