पटना: प्रदेश में मंगलवार को कई जिले गोलियों की आवाज से गूंज उठे. अपराधियों ने बेखौफ होकर गोलियां चलाई. जहां जदयू प्रदेश महासचिव पर हमला हुआ, वहीं आम लोग भी इन अपराधियों की गोलियों के शिकार बन गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिहटा में जदयू प्रदेश महासचिव पर हमला
पटना के सटे बिहटा थाना क्षेत्र के सदिसोपुर के पास 2 अपराधियों ने जदयू प्रदेश महासचिव पिंकी सिंह पर हमला कर दिया. इस घटना में पिंकी सिंह बाल-बाल बच गईं. वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस को उनके घर के पास से 3 खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी के जरिये अपराधियों के चेहरे को देख लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
बेतिया में स्वर्ण व्यवसायी पर हमला
बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रमपुरवा में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार युवक अपनी दुकान को बंद कर आ रहा था. इस दौरान ही अज्ञात बदमाशों ने उसपर गोलियों की बौछार कर दी. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है.
भोजपुर में 2 जगहों पर चली गोलियां
वहीं, भोजपुर जिले में जगदीशपुर थाना के शिवगंज में 3 हथियार बंद अपराधियों ने एक युवक मनोज कुशवाहा को घर में घुसकर गोली मार दी. घटना के बाद घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं जिले में दूसरी ओर इमादपुर के मोआपकला में शराब बेचने का विरोध करने पर बदमाश ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना के बाद घायल को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुजफ्फरपुर में गोली मारकर लूट
जिले में लूट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने बोचहा थाना के भूसाही गांव के पास माइक्रो फाइनेंसकर्मी सुमन कुमार को गोली मार दी. जिसके बाद अपराधियों ने उसके पास से 70 हजार रुपये और सैमसंग का टैबलेट लूटकर फरार हो गए. वहीं इस घटना में सुमन कुमार को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.