पटना: राजधानी के फतुहा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर इलाके में एक भैंस 25 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी. बोरवेल में फंसी भैंस को बचाने के लिए 8 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया. वहीं, इस खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद भैंस का रेस्क्यू शुरू किया गया.
मामला शनिवार सुबर चारे बजे का है. लोगों के मुताबिक घास चरते-चरते भैंस बोरवेल में जा गिरी. वहीं, बोरवेल में फंसी भैंस को बचाने के लिए बोरवेल के पास जेसीबी से खुदाई की गई. इसके बाद रस्सियों की सहायता से भैंस को बहार निकाला गया.
नहीं मिली प्रशासनिक मदद
बोरवेल में गिरी भैंस को चोटिल भी हो गई. रेस्क्यू कर बाहर निकाली गई भैंस को वेटनरी हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. लोगों की मानें, तो उन्हें किसी प्रकार की प्रशासनिक मदद नहीं मिली. भैंस को बचाने के लिए गांव भर के लोगों ने जी जान एक कर दी.