ETV Bharat / state

पटना: 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरी भैंस, 8 घंटे तक चला रेस्क्यू - भैंस का रेस्क्यू

शनिवार की सुबह घास चरते-चरते एक भैंस 25 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी. बोरवेल में फंसी भैंस को 8 घंटे तक रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

बोरबेल में गिरी भैंस
बोरबेल में गिरी भैंस
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 8:46 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 10:58 AM IST

पटना: राजधानी के फतुहा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर इलाके में एक भैंस 25 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी. बोरवेल में फंसी भैंस को बचाने के लिए 8 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया. वहीं, इस खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद भैंस का रेस्क्यू शुरू किया गया.

मामला शनिवार सुबर चारे बजे का है. लोगों के मुताबिक घास चरते-चरते भैंस बोरवेल में जा गिरी. वहीं, बोरवेल में फंसी भैंस को बचाने के लिए बोरवेल के पास जेसीबी से खुदाई की गई. इसके बाद रस्सियों की सहायता से भैंस को बहार निकाला गया.

पटना से अरुण की रिपोर्ट

नहीं मिली प्रशासनिक मदद
बोरवेल में गिरी भैंस को चोटिल भी हो गई. रेस्क्यू कर बाहर निकाली गई भैंस को वेटनरी हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. लोगों की मानें, तो उन्हें किसी प्रकार की प्रशासनिक मदद नहीं मिली. भैंस को बचाने के लिए गांव भर के लोगों ने जी जान एक कर दी.

पटना: राजधानी के फतुहा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर इलाके में एक भैंस 25 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी. बोरवेल में फंसी भैंस को बचाने के लिए 8 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया. वहीं, इस खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद भैंस का रेस्क्यू शुरू किया गया.

मामला शनिवार सुबर चारे बजे का है. लोगों के मुताबिक घास चरते-चरते भैंस बोरवेल में जा गिरी. वहीं, बोरवेल में फंसी भैंस को बचाने के लिए बोरवेल के पास जेसीबी से खुदाई की गई. इसके बाद रस्सियों की सहायता से भैंस को बहार निकाला गया.

पटना से अरुण की रिपोर्ट

नहीं मिली प्रशासनिक मदद
बोरवेल में गिरी भैंस को चोटिल भी हो गई. रेस्क्यू कर बाहर निकाली गई भैंस को वेटनरी हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. लोगों की मानें, तो उन्हें किसी प्रकार की प्रशासनिक मदद नहीं मिली. भैंस को बचाने के लिए गांव भर के लोगों ने जी जान एक कर दी.

Intro:सात से आठ घण्टे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की मदद से ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला जब 25 फिट गड्ढा को जेसीवी मशीन ने खोदकर बोरबेल मे गिरे भैस तक लोगो ने पहुँचा, घायल भैस को काफी मसक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया, अब भैस को फतुहा भेटर्नरी हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है।Body:स्टोरी:-बोरबेल में गिरा भैस।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनाँक:-18-01-2020.
एंकर:-पटनासिटी,फतुहा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर इलाके में अहले सुबह में 25 फिट गहरे बोरिंग बोरबेल में एक भैस गिर गया,जँहा पूरे गाँव मे हड़कम मच गई।भैस को बोरबेल में गिरने की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकजुट हुए और भैस निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन भैस नही निकल सका।उसके बाद ग्रामीणों ने जेसीवी मशीन के माध्यम से दूसरे जगह खोदकर करीबन सात से आठ घण्टे रेसक्यू ऑपरेशन के बाद भैस को बोरबेल से घायल अवस्था मे निकाला गया।
बाईट(शिशुपाल-स्थानीय)Conclusion:सुबह चार बजे फतुहा के सुंदर नगर इलाके में भैस घास चढ़ते-चढ़ते 25 फिट गड्ढे में जा गिरा,भैस को गिरते देख स्थानीय लोगो ने शोर मचाया तब जाकर ग्रामीण एक जुट हुए लेकिन बोरिंग की गहराई काफी नीचा होने के कारण किसी ने हिम्मत नही जुटाई, कुछ घण्टो के बाद जेसीवी मशीन से खुदाई कर करीबन सात घण्टा रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लोग भैस तक पहुँचे, भैस को रस्सी से बांधकर उसे निकाला गया लेकिन प्रसाशन से मदद नही मिलने पर ग्रामीण आक्रोश रहे।
Last Updated : Jan 19, 2020, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.