पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुनावी साल में 2019-20 के लिए बजट पेश किया. बजट में शिक्षा पर सबसे ज्यादा राशि आवंटित की गई. इस दौरान सूबे की विकास दर देश में सबसे ज्यादा 11.3 प्रतिशत बतायी गयी. वित्त मंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यह रोजगार के अवसर पैदा करने वाला बजट है.
2019 के पहले कृषि के लिए अलग फीडर का निर्माण
उपमुख्यमंत्री ने 2019 के पहले कृषि के लिए अलग फीडर के निर्माण का लक्ष्य पूरा करने की बात कही. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि 2019 तक नालंदा और पटना जिले के तमाम थानों को कंप्यूटरीकृत कर दिया जाएगा. थानों में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज होंगे.
अनुकूल परिस्थितियों में 17 फरवरी तक मेट्रो के शिलान्यास की संभावना
वित्त मंत्री ने अनुकूल परिस्थितियों में 17 फरवरी तक मेट्रो के शिलान्यास की संभावना जतायी.उन्होंने कहा कि ग्रोथ रेट में बिहार पहले नंबर पर है. राज्य सरकार शिक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च करती है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च करने वाले राज्यों में बिहार दूसरे नंबर पर है.