पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने अपने तेवर गर्म करते हुए सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
बता दें कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया है. वहीं, विपक्ष बेरोजगारी और सीएए जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
आरजेडी ने जताया विरोध
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के विधायकों ने प्रवेश द्वार पर हंगामा किया. बेरोजगारी नागरिकता संशोधन अधिनियम एनपीआर और एनआरसी को लेकर आरजेडी के विधायकों ने जमकर नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.
'बेरोजगारी पर सरकार पूरी तरह फेल'
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार तमाम मोर्चों पर असफल रही है. 7 करोड़ बेरोजगारों की फौज बिहार के अंदर है. इसके अलावा जब तक सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम, एनपीआर और एनआरसी वापस नहीं ले लेती है तब तक राजद हंगामा जारी रखेगी. भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार को बिहार विधानसभा से एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजना चाहिए.