पटना: बिहार का वित्तिय वर्ष 2021-22 के लिए 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. इसे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया. इसमें उद्योग विभाग का बजट 1285.17 करोड़ रुपये का रहा.
ये भी पढ़ें- शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान
इसके साथ ही बजट में भवन निर्माण का बजट 5321.41 करोड़ रुपये का, जल संसाधन का बजट 4074.38 करोड़ रुपये और नगर विकास आवास विभाग का बजट 7767.13 करोड़ रुपये का है.
महिला उद्यमिता को दिया जाएगा बढ़ावा
बजट पेश करने के दौरान उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि साल 2020 से 2025 तक 20 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे. वहीं, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए रोजगार में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है.
छात्राओं को दी जाएगी आर्थिक मदद
इसके अलावा तार किशोर प्रसाद ने कहा कि 12वीं पास अविवाहित छात्रा को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद और स्नातक पास अविवाहित छात्रा को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.