पटनाः राष्ट्रीय जनता दल में अन्य दलों के नेताओं का आना लगातार जारी है. आज बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए. तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी बड़ा झटका
बता दें कि यह सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के लिए ही नहीं बल्कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी बड़ा झटका है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. बिहार में एक साथ चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
इसके पहले रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी भी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए थे. राजद में शामिल होते ही भूदेव चौधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया गया.
फर्स्ट फेज के उम्मीदवारों के नाम की होगी घोषणा
भरत बिंद ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वे नया बिहार बनाने और भ्रष्ट युवा विरोधी नीतीश सरकार को हटाने के संकल्प के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए हैं. बता दें कि आज महागठबंधन में शामिल कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल, वीआईपी और वाम दल फर्स्ट फेज के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने वाले हैं.
153 सीट पर कुशवाहा की RLSP, 90 पर लड़ेगी BSP
हाल ही में बीएसपी ने बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बिहार में बीएसपी करीब 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की 153 सीटें रालोसपा को दी जा रही हैं.