पटना: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. 9 दौर की वार्ता हुई, लेकिन इसके बावजूद अब तक वार्ता सफल नहीं हो पाई है. मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है लेकिन किसान आंदोलन अभी भी लगातार जारी है.
वहीं, किसान आंदोलन को और मजबूती प्रदान करने के लिए बिहार राज्य किसान सभा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आंदोलन को तेज करेगी और किसानों के समर्थन में आवाज उठाएगी.
पूरे देश में चलाया जाएगा जन जागरण अभियान
बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति ने 6 जनवरी से 20 जनवरी तक पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाने का आवाहन किया है. जिसका बिहार राज्य किसान सभा भी समर्थन करती है.
17 जनवरी को किसान संसद का किया जाएगा आयोजन
अशोक प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार में किसान आंदोलन के समर्थन में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी 17 जनवरी रविवार को पटना के जन शक्ति भवन में किसान संसद का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश भर के किसान नेता शामिल होंगे. इसमें मुख्य रूप से किसानों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और आगे के आंदोलन की योजना बनाई जाएगी.