पटना: 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी अब अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारी में जुट गया है. आज राष्ट्रीय जनता दल अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर रहा है. इसे 'बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह' का नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.
लालू देंगे आरजेडी कार्यकर्ताओं को संदेश: आरजेडी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में 'बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह' का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे औरर मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यकर्ता मिलन समारोह के जरिए लालू और तेजस्वी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का संदेश देंगे.
आज का कार्यकर्ता समारोह महत्वपूर्ण: उपचुनाव के रिजल्ट के बाद आज का बदलो 'बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह' बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. आरजेडी को अपनी सबसे मजबूत कही जाने वाली दोनों सीट पर हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा जिन-चार सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उन में तीन सीटों पर इंडिया गठबंधन का कब्जा था लेकिन इस उप चुनाव में इन सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशी की हार हुई. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा की जाएगी.
उपचुनाव में मिली हार की होगी समीक्षा: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लालू यादव और तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी में जुटने का मंत्र देंगे. जिस तरीके से इस उप चुनाव में आरजेडी के वोट बैंक में बिखराव हुआ है, उसको देखते हुए लालू और तेजस्वी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश दे सकते हैं. माय समीकरण में हुई टूट का नतीजा आरजेडी को अपने सबसे मजबूत गढ़ रामगढ़ और बेलागंज विधानसभा के उपचुनाव में हर का सामना करना पड़ा. इसीलिए आज के कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का निर्देश दिया जा सकता है.
तेजस्वी यादव की यात्रा पर हो सकती है चर्चा: तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर निकले थे लेकिन कुछ ही जिलों की यात्रा करने के बाद उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई थी. बिहार विधानसभा का उपचुनाव और झारखंड विधानसभा के चुनाव को देखते हुए तेजस्वी यादव की यात्रा स्थगित कर दी गई थी. आज तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा को लेकर फिर से कुछ घोषणा हो सकती है.
पार्टी के शीर्ष नेता होंगें शामिल: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी, सांसद अभय कुशवाहा, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू सहित आरजेडी के वरीय नेतागण भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें:
पापा जगदानंद सिंह के मजबूत किले में क्यों हारे बेटे अजित सिंह, यहां पर जानिए पूरा गुणा-गणित