पटना: बिहार रेजिमेंट सेंटर के शहीद स्मारक (अमर जवान) पर भारतीय सेना का 73वां सेना दिवस मनाया गया. इस के मौके पर शुक्रवार को रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर आलोक खुराना ने पुष्पचक अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया.
इस मौके पर ब्रिगेडियर खुराना ने कहा कि भारतीय सेना के बहादुरी की चर्चा पूरे विश्व में है. भारतीय सेना ने देश और विदेशों में अपनी बाहदुरी का परचम लहराया है. वीर स्मृति पर सैन्य अधिकारी और जवानों ने भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को सलामी दी.
ये भी पढ़ें:- दानापुर: 73वें सेना दिवस के मौके पर पाइप बैंड का शानदार प्रदर्शन
कई सैन्य अधिकारी रहे मौजूद
मौके पर रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेट कर्नल विनित लोहिया समेत सैन्य अधिकारी, जेसीओ और जवान मौजूद रहे. वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को भारतीय सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों को बधाई दी और कहा कि देश हमेशा साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों, सेना के सेवानिवृत्त जवानों एवं उनके परिवारों का आभारी रहेगा.