पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों हो रहे बारिश के कारण सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. सड़कों की ऐसी स्थिति से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बता दें कि जिले में 2019 में आई बाढ़ की वजह से जाहिदपुर की पुलिया ध्वस्त हो गयी थी. जिसकी मरम्मती का कार्य आज तक नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें: बेतियाः तीन गांव को जोड़ने वाली पुलिया जर्जर, ग्रामीण लगा रहे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
पुलिया ध्वस्त
पुनपुन प्रखंड के अंतर्गत वर्ष 2019 में आई बाढ़ में कई पुल-पुलिया और सड़क ध्वस्त हो गयी थी. उस दौरान जाहिदपुर गांव में बनी पुलिया भी ध्वस्त हो गयी. इस पुलिया से रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. इस समस्या को लेकर लगातार विभाग से गुहार लगाने के बावजूद भी ध्वस्त पुलिया का मरम्मत नहीं हो सका. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: अर्ध निर्मित पुलिया के पास गड्ढ़े में फंसा ट्रक, आवागमन बाधित
दहशत में जी रहे लोग
प्रत्येक वर्ष मानसून के मौसम में लोग दहशत में आ जाते हैं. इस पुलिया से गुजरते वक्त लोग सहमे रहते हैं. पुलिया की मरम्मती नहीं होने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. बता दें कि पुलिया अंदर से बहुत ही खोखली हो गयी है, जो कभी भी गिर सकती है. ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ ने कहा कि जल्द ही इस पर संज्ञान लेते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद मरम्मत कर दिया जाएगा.
'वर्ष 2019 में पुलिया ध्वस्त हुआ था. इस पुल से कई लोगों का आना-जाना होता है. इस मामले को लेकर अनुशंसा कर दी गई है. जिसके बाद जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा.' -गोपाल रविदास, विधायक
लापरवाही के कारण पुलिया ध्वस्त
बता दें कि जिले में पुलिया का यह हाल किसी एक जगह नहीं बल्कि कई जगह देखने को मिल सकती है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (Mukhyamantri Gram Sampark Yojana) के तहत मसौढ़ी के रेवां-खरजावां रोड से मनरूप बिगहा तक सड़क निर्माण कराया गया था. इसके बीच में एक पुलिया का भी निर्माण कराया गया था. पुलिया बनने के महज दो साल बाद विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण देखरेख के अभाव में टूट गयी. जिससे तकरीबन सैकड़ों ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वाहनों का आवागमन प्रभावित
बतातें चलें कि कुछ ऐसा ही हाल बीते 20 मार्च को बिहार के बेजिया जिले में भी देखने को मिला था. कटोरिया थाना क्षेत्र (Katoria Police Station Area) अंतर्गत कटोरिया-भितिया मुख्य सड़क मार्ग पर छाताकुरूम गांव के पास स्थित जर्जर पुलिया का आधा से अधिक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. इसके साथ ही इस मार्ग पर ट्रक, हाईवा, लोड ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.