पटना(मसौढ़ी): मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मसौढ़ी के रेवां-खरजावां रोड से मनरूप बिगहा तक सड़क निर्माण कराया गया था. इसके बीच में एक पुलिया का भी निर्माण कराया गया था. पुलिया बनने के महज दो साल बाद विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण देखरेख के अभाव में टूट गया. जिससे तकरीबन सैकड़ों ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विभाग ने नहीं कराया मरम्मत
इलाके के लोग इसके पुनः निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को कई बार आवेदन दे चुके हैं. लेकिन उनकी सुवाई नहीं हो रही है. क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मती तक का कार्य नहीं हो पाई है.
बढ़ गई लोगों की परेशानी
विभागीय लापरवाही के कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. उन्हें आने-जाने में बड़ा ही फजीहत झेलना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा मुश्किल रात को होती है. टूटी हुई पुलिया से गुजरते हुए घटना की संभावना बनी रहती है.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर : पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह होंगे JDU के अगले प्रदेश अध्यक्ष
जल्द होगी मरम्मती- अधिकारी
वहीं, इस मामले मे पथ निर्माण विभाग पटना प्रमंडल के एक्जीक्यूटिव से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि टूटी हुई पुलिया का जल्द मरम्मती किई जाएगी. उन्होंने कहा कि संवेदक को पांच सालों तक इसका मेंटेनेंस करना होता है.