ETV Bharat / state

राजधानी में चोरों का आतंक जारी, दानापुर में ताला तोड़कर लाखों की चोरी - घर का ताला तोड़कर चोरी

राजधानी में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी के दानापुर में बंद घर से रात में ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति और नगदी लेकर चंपत हो गए.

घर में बिखरा सामान
घर में बिखरा सामान
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 6:37 PM IST

पटना: दानापुर के बीवीगंज भट्टा रोड थाने के पंचवटी नगर में देवी चौड़ा मंदिर के पीछे रहने वाले अनुप कुमार के घर का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख की संपत्ति और नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार नें इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित परिवार का आरोप है पुलिस कार्रवाई के बजाय खानापूर्ति कर रही है.

शादी में गया था पीड़ित परिवार
दानापुर के देवी चौड़ा मंदिर निवासी अनुप कुमार एक शादी समारोह को लेकर सीतामढ़ी गए हुए थे. वहीं बगल में रहने वाली एक रिश्तेदार को घर देखने की जिम्मेदारी दिए थे. सुबह जब उनकी रिश्तेदार ने देखा घर का ताला टूटा है. तत्काल पीड़ित परिवार को व पुलिस की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. हालांकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ठीक से जांच न करके केवल खानापुर्ति कर रही है.

लाखों के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
चोरों ने घर का ताला तोड़कर एलईडी टीवी, सोने की अंगूठी, सोने की कान की बाली समेत कई अन्य कीमती सामान व नगदी चोरी कर ले गये. परिवार वालों का कहना है कि तकरीबन एक लाख रूपये का सामान और 17 हजार रूपये चोरी हुए हैं.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

पटना: दानापुर के बीवीगंज भट्टा रोड थाने के पंचवटी नगर में देवी चौड़ा मंदिर के पीछे रहने वाले अनुप कुमार के घर का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख की संपत्ति और नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार नें इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित परिवार का आरोप है पुलिस कार्रवाई के बजाय खानापूर्ति कर रही है.

शादी में गया था पीड़ित परिवार
दानापुर के देवी चौड़ा मंदिर निवासी अनुप कुमार एक शादी समारोह को लेकर सीतामढ़ी गए हुए थे. वहीं बगल में रहने वाली एक रिश्तेदार को घर देखने की जिम्मेदारी दिए थे. सुबह जब उनकी रिश्तेदार ने देखा घर का ताला टूटा है. तत्काल पीड़ित परिवार को व पुलिस की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. हालांकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ठीक से जांच न करके केवल खानापुर्ति कर रही है.

लाखों के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
चोरों ने घर का ताला तोड़कर एलईडी टीवी, सोने की अंगूठी, सोने की कान की बाली समेत कई अन्य कीमती सामान व नगदी चोरी कर ले गये. परिवार वालों का कहना है कि तकरीबन एक लाख रूपये का सामान और 17 हजार रूपये चोरी हुए हैं.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.