पटना: पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस के चपेट में है. इससे बचाव के लिए हर जगह लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. एसी स्थिति में कई लोग गरीब और असहाय लोगों की मदद कर मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसे में ब्राह्मण समाज गरीबों की मदद के लिए आगे आया है.
लोगों के बीच बांटे कपड़े
पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम प्रखंड अंतर्गत दतियाना गांव में एक गरीब ब्राह्मण मुनमुन द्विवेदी पिछले कई सालों से गांव में जजमान के यहां कथा-पूजा कर अपने और परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है. उन्होंने असहाय लोगों के बीच एक मिसाल कायम किया है. उन्होंने लोगों के बीच धोती और साड़ी का वितरण किया.
'हो रही सुखद अनुभूति'
ब्राह्मण मुनमुन द्विवेदी ने बताया कि मन में जिज्ञासा आया की जो दान में मिला वस्त्र मेरे पास जमा है उस वस्त्र को गरीबों के बीच बांट दूं, ऐसे लोग जो लॉकडाउन के कारण मजदूरी नहीं कर पा रहे है, उनको वस्त्र का अभाव न हो इस लि हूं. ऐसे कामों से उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है.