ETV Bharat / state

असहाय और गरीबों की मदद के लिए आगे आया ब्राह्मण समाज, बांटी धोती और साड़ी - lockdown in Country

गरीब ब्राह्मण ने असहाय लोगो के बीच साड़ी, धोती का वितरण कर लोगो का सहारा बने ,वही ब्राह्मण पूजा कथा कहकर अपना परिवार का भरण पोषण करते है जजमान के द्वारा, दान में मीला वस्त्रों को गरीबों के बीच वितरण कर अपने को धन्य बताया.

PATNA
PATNA
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:33 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:56 PM IST

पटना: पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस के चपेट में है. इससे बचाव के लिए हर जगह लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. एसी स्थिति में कई लोग गरीब और असहाय लोगों की मदद कर मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसे में ब्राह्मण समाज गरीबों की मदद के लिए आगे आया है.

लोगों के बीच बांटे कपड़े
पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम प्रखंड अंतर्गत दतियाना गांव में एक गरीब ब्राह्मण मुनमुन द्विवेदी पिछले कई सालों से गांव में जजमान के यहां कथा-पूजा कर अपने और परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है. उन्होंने असहाय लोगों के बीच एक मिसाल कायम किया है. उन्होंने लोगों के बीच धोती और साड़ी का वितरण किया.

'हो रही सुखद अनुभूति'
ब्राह्मण मुनमुन द्विवेदी ने बताया कि मन में जिज्ञासा आया की जो दान में मिला वस्त्र मेरे पास जमा है उस वस्त्र को गरीबों के बीच बांट दूं, ऐसे लोग जो लॉकडाउन के कारण मजदूरी नहीं कर पा रहे है, उनको वस्त्र का अभाव न हो इस लि हूं. ऐसे कामों से उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है.

पटना: पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस के चपेट में है. इससे बचाव के लिए हर जगह लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. एसी स्थिति में कई लोग गरीब और असहाय लोगों की मदद कर मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसे में ब्राह्मण समाज गरीबों की मदद के लिए आगे आया है.

लोगों के बीच बांटे कपड़े
पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम प्रखंड अंतर्गत दतियाना गांव में एक गरीब ब्राह्मण मुनमुन द्विवेदी पिछले कई सालों से गांव में जजमान के यहां कथा-पूजा कर अपने और परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है. उन्होंने असहाय लोगों के बीच एक मिसाल कायम किया है. उन्होंने लोगों के बीच धोती और साड़ी का वितरण किया.

'हो रही सुखद अनुभूति'
ब्राह्मण मुनमुन द्विवेदी ने बताया कि मन में जिज्ञासा आया की जो दान में मिला वस्त्र मेरे पास जमा है उस वस्त्र को गरीबों के बीच बांट दूं, ऐसे लोग जो लॉकडाउन के कारण मजदूरी नहीं कर पा रहे है, उनको वस्त्र का अभाव न हो इस लि हूं. ऐसे कामों से उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है.

Last Updated : May 25, 2020, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.