पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं मेंस परीक्षा (BPSC Mains Exam 2023) शुरू हो गई है. आज परीक्षा का पहला दिन है, जिसमें 3444 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को एक ही पाली में आयोजित की गई है, जो 9 बजे से 12 बजे तक चलेगी. परीक्षा खत्म होने के बाद ही अभ्यर्थी केंद्र से बाहर आ पाएंगे. परीक्षा को लेकर सुबह 8.30 बजे से अभ्यर्थी पहुंचना शुरू कर दिए थे. 9 बजे से परीक्षा शुरू हो चुकी है. सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है.
यह भी पढ़ेंः BPSC 68th Mains Exam: परीक्षा में गड़बड़ी करने पर आयोग उठाएगा सख्त कदम, कदाचार करने पर 5 साल का लगेगा प्रतिबंध
7 सेंटर बनाए गएः BPSC 68वीं मेंस परीक्षा के लिए पटना में 7 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें पटना कॉलेजिएट स्कूल, BN कॉलिजिएट, बांकीपुर गर्ल्स स्कूल, कमला नेहरू गर्ल्स हाईस्कूल, गर्दनीबाग गर्ल्स स्कूल, पटना हाईस्कूल गर्दनीबाग और फुलवारीशरीफ हाईस्कूल को केंद्र बनाया गया है. इन तमाम केंद्र पर 3444 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा के सेंटर का निरीक्षण के लिए SDO और SDPO को जिम्मेदारी दी गई है.
GS-1 की परीक्षाः शुक्रवार को एक पाली में GS-1 की परीक्षा होगी. इस बार उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र को एक साथ अटैच किया गया है. एक ही पेपर में दोनों रहेंगे. घर ले जाने के लिए अलग से Qustion Paper दिए जाएंगे. इस बार गड़बड़ी को लेकर आय़ोग पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है. केंद्र पर कड़ाई के साथ चेकिंग की जा रही है. सभी अभ्यर्थियों की बारी बारी से जांच कर परीक्षा हॉल के अंदर भेजा गया है.
गड़बड़ी करने पर 5 साल के लिए प्रतिबंधः इसबार परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए आयोग की ओर से कई बदलाव किया गया है. इस बार फर्जी अभ्यर्थी की पहचान के लिए आइरिश कैप्चरिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र पर कड़ी सुरक्षा में चेकिंग कर्मी की तैनाती गई है. बायोमेट्रिक उपस्थिति आइरिश कैप्चरिंग के माध्यम से की जा रही है. परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक लगा दी गई है. अगर पकड़े जाते हैं तो किसी भी आयोग की परीक्षा में 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.