ETV Bharat / state

कल से BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा, प्रश्नों का उत्तर लिखने के लिए गुरु रहमान का यह टिप्स रामबाण - BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा

बिहार में तीन जवरी को बीपीएससी मुख्य परीक्षा हो रही है. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. खासकर प्रश्नों का उत्तर लिखने में किन किन बातों का ध्यान रखना है, इसके बारे में गुरु रहमान ने कई टिप्स दिए.

बीपीएससी को लेकर गुरु रहमान का टिप्स
बीपीएससी को लेकर गुरु रहमान का टिप्स
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 4:32 PM IST

बीपीएससी को लेकर गुरु रहमान का टिप्स

पटनाः BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा 3 जनवरी से हो रही है. बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 5299 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित होंगे. 475 पदों पर बहाली के लिए 7 जनवरी तक पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एक शिफ्ट में सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र में जाने से पूर्व परीक्षार्थी को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.

'सांख्यिकी (statistics) से मिलेगा फायदा': पटना के जाने-माने शिक्षक गुरु रहमान ने इस बारे में खास जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को जितनी तैयारी करनी होती है, सभी ने पूरी कर ली है. अब उसी तैयारी के आधार पर परीक्षा देनी है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 72 अंक के सांख्यिकी के प्रश्न पूछे जाते हैं जो फॉर्मूला बेस्ड होते हैं. यह परीक्षा क्वालीफाई करने में काफी मदद करता है, इसलिए अभ्यर्थियों को सांख्यिकी के सवालों को ध्यान से हल करना है. स्टैटिक्स में जितना कम अंक कटेगा, उतना ही क्वालीफाई का चांस बढ़ेगा.

'वाक्य को दोबारा रिपीट नहीं करें': गुरु रहमान ने कहा कि लॉन्ग प्रश्नों के उत्तर लिखते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. यह ध्यान दें कि उत्तर सटीक हो और बातों का दोहराव या घुमाओ अधिक न हो. उत्तर में जिन बातों को पहले लिख चुके हैं, उसे दोबारा रिपीट न करें. बड़े प्रश्नों के उत्तर लिखने से पहले प्रश्न पत्र पर ही पॉइंटर नोट कर लें कि उन्हें उस उत्तर में किन-किन बिंदुओं को ब्रीफ करना है. इसके बाद लिखना शुरू करें.

'उत्तर को ज्यादा लंबा नहीं करें': गुरु रहमान बताते हैं कि जिन सवालों के जवाब अच्छे से आ रहे हैं तो उसपर बहुत अधिक ज्ञान लिखने की जरूरत नहीं है. उसे संक्षेप में लिखें और जो सवाल बहुत अधिक नहीं आ रहा है, उसको बेवजह लंबा करने की भी आवश्यकता नहीं है. उत्तर को जितने शब्दों में लिखने की डिमांड की गई है, उतने शब्दों में ही लिखे. उन्होंने बताया कि करंट अफेयर्स को एक बार देखना बेहतर होगा.

"परीक्षा देने वालों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. परीक्षार्थी को उत्तर लिखते समय कई बातों को ध्यान रखना होगा. सांख्यिकी का प्रश्न हल करते समय गलती नहीं करे. इसमें जितना उत्तर सही होगा सफलता के चांस उतने ही बढ़ेंगे. लॉन्ग आंसर लिखते समय पहले प्वाइंट लिख लें, इसके बाद उत्त लिखे." -गुरु रहमान, शिक्षक

475 पदों पर निकली है वैकेंसीः बीपीएससी के कंबाइंड 69वीं में 475 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसमें सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सिविल सेवा (अनुमंडल पदाधिकारी)/ अधिमान्य उप समिति व सामान्य प्रशासन के समकक्ष पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, कर सहायक आयुक्त, सहायक निदेशक, आपूर्ति निरीक्षक, श्रम अधीक्षक, अवर निर्वाचन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, ब्लॉक पंचायत राज अधिकारी और अन्य पद शामिल है.

3 जनवरी से BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा, पटना गंगा घाट वाले अरुण सर का टिप्स, ऐसे लिखेंगे आंसर तो बनेंगे टॉपर

बीपीएससी को लेकर गुरु रहमान का टिप्स

पटनाः BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा 3 जनवरी से हो रही है. बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 5299 परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित होंगे. 475 पदों पर बहाली के लिए 7 जनवरी तक पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एक शिफ्ट में सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र में जाने से पूर्व परीक्षार्थी को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.

'सांख्यिकी (statistics) से मिलेगा फायदा': पटना के जाने-माने शिक्षक गुरु रहमान ने इस बारे में खास जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को जितनी तैयारी करनी होती है, सभी ने पूरी कर ली है. अब उसी तैयारी के आधार पर परीक्षा देनी है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 72 अंक के सांख्यिकी के प्रश्न पूछे जाते हैं जो फॉर्मूला बेस्ड होते हैं. यह परीक्षा क्वालीफाई करने में काफी मदद करता है, इसलिए अभ्यर्थियों को सांख्यिकी के सवालों को ध्यान से हल करना है. स्टैटिक्स में जितना कम अंक कटेगा, उतना ही क्वालीफाई का चांस बढ़ेगा.

'वाक्य को दोबारा रिपीट नहीं करें': गुरु रहमान ने कहा कि लॉन्ग प्रश्नों के उत्तर लिखते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. यह ध्यान दें कि उत्तर सटीक हो और बातों का दोहराव या घुमाओ अधिक न हो. उत्तर में जिन बातों को पहले लिख चुके हैं, उसे दोबारा रिपीट न करें. बड़े प्रश्नों के उत्तर लिखने से पहले प्रश्न पत्र पर ही पॉइंटर नोट कर लें कि उन्हें उस उत्तर में किन-किन बिंदुओं को ब्रीफ करना है. इसके बाद लिखना शुरू करें.

'उत्तर को ज्यादा लंबा नहीं करें': गुरु रहमान बताते हैं कि जिन सवालों के जवाब अच्छे से आ रहे हैं तो उसपर बहुत अधिक ज्ञान लिखने की जरूरत नहीं है. उसे संक्षेप में लिखें और जो सवाल बहुत अधिक नहीं आ रहा है, उसको बेवजह लंबा करने की भी आवश्यकता नहीं है. उत्तर को जितने शब्दों में लिखने की डिमांड की गई है, उतने शब्दों में ही लिखे. उन्होंने बताया कि करंट अफेयर्स को एक बार देखना बेहतर होगा.

"परीक्षा देने वालों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. परीक्षार्थी को उत्तर लिखते समय कई बातों को ध्यान रखना होगा. सांख्यिकी का प्रश्न हल करते समय गलती नहीं करे. इसमें जितना उत्तर सही होगा सफलता के चांस उतने ही बढ़ेंगे. लॉन्ग आंसर लिखते समय पहले प्वाइंट लिख लें, इसके बाद उत्त लिखे." -गुरु रहमान, शिक्षक

475 पदों पर निकली है वैकेंसीः बीपीएससी के कंबाइंड 69वीं में 475 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इसमें सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सिविल सेवा (अनुमंडल पदाधिकारी)/ अधिमान्य उप समिति व सामान्य प्रशासन के समकक्ष पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, कर सहायक आयुक्त, सहायक निदेशक, आपूर्ति निरीक्षक, श्रम अधीक्षक, अवर निर्वाचन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, ब्लॉक पंचायत राज अधिकारी और अन्य पद शामिल है.

3 जनवरी से BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा, पटना गंगा घाट वाले अरुण सर का टिप्स, ऐसे लिखेंगे आंसर तो बनेंगे टॉपर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.