पटना: बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं मेंस परीक्षा शुरू हो गई है. 3 जनवरी से 6 जनवरी तक यह मेंस परीक्षा चलेगी और फिर 21 और 22 जनवरी को विशेष विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. मेंस परीक्षा के पहले दिन अनिवार्य भाषा विषय हिंदी की परीक्षा संपन्न हुई.
बीपीएससी 69वीं मेंस परीक्षा : परीक्षा को लेकर पटना में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5299 प्रीलिम्स परीक्षा के सफल अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा देकर निकालने के बाद अभ्यर्थी अनुपम कुमार ने बताया कि वह छपरा से हैं और उनकी परीक्षा अच्छी गई है. अनिवार्य भाषा विषय हिंदी की परीक्षा थी जिसमें सिर्फ पास होना मायने रखता है.
"इसमें पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द और निबंध लेखन के प्रश्न पूछे जाते हैं. मैंने पास मार्क से काफी अधिक का उत्तर लिखा है और इस सब्जेक्ट में मैं आसानी से पास कर जाऊंगा."- अनुपम कुमार, अभ्यर्थी
21 और 22 जनवरी को विशेष विषयों की परीक्षा: अभ्यर्थी रजनीश कुमार ने कहा कि 10 क्वेश्चन के आंसर लिखने होते हैं. जिसमें निबंध 30 नंबर का होता है. निबंध में वसुधैव कुटुंबकम और युवाओं में नशे की लत और क्या है निदान जैसे विभिन्न टॉपिक पर निबंध पूछे गए थे.
"मैंने वसुधैव कुटुंबकम पर निबंध लिखा है. इस परीक्षा में सिर्फ पास होना मायने रखता है और मुझे पास मार्क से काफी अधिक अंक प्राप्त होगा. मेंस परीक्षा के लिए मेरी मजबूत तैयारी है. पिछली बार भी 68वीं में इंटरव्यू राउंड तक गए थे और तीन नंबर से पीछे गए थे. इस बार विश्वास है कि क्वालीफाई कर जाएंगे."- रजनीश कुमार, अभ्यर्थी
5299 प्रीलिम्स परीक्षा के सफल अभ्यर्थी दे रहे एग्जाम: बीपीएससी के कंबाइंड 69वीं में 475 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इसमें सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सिविल सेवा (अनुमंडल पदाधिकारी)/ अधिमान्य उप समिति एवं सामान्य प्रशासन के समकक्ष पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, कर सहायक आयुक्त, सहायक निदेशक, आपूर्ति निरीक्षक, श्रम अधीक्षक, अवर निर्वाचन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, ब्लॉक पंचायत राज अधिकारी और अन्य पद हैं. 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा में 5299 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो मेंस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं.