पटना: बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. 802 पदों के लिए वैकेंसी आई थी, जिनमें 799 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. 2104 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए हुए चयनित हुए थे. उनमें 2090 ही सम्मिलित हो पाए थे. अमन आनंद बीपीएससी टॉपर बने हैं. निकिता कुमारी दूसरे और अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर रही हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं और अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 2104 उम्मीदवार हुए सफल
कौन-कौन बने हैं टॉपर?: बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में अमन आनंद टॉपर बने हैं. निकिता कुमारी और अंकिता चौधरी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, खालिद हयात चौथे, ऋषव आनंद पांचवें, प्रियांशु कुमार छठे, अपेक्षा मोदी सातवें, सोनल सिंह आठवें, मुकेश कुमार यादव नौवें और तरुण कुमार पांडे दसवें स्थान पर हैं.
क्या रहा परीक्षा में फाइनल कट ऑफ?: सामान्य श्रेणी में फाइनल कट ऑफ 553 अंक गया है. वही ईडब्ल्यूएस में भी 553 अंक ही फाइनल कट ऑफ रहा है, जबकि सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में महिला उम्मीदवारों के लिए फाइनल कट ऑफ 535 अंक गया है. वहीं ईबीसी का फाइनल कट ऑफ पुरुषों के लिए 541 अंक और महिलाओं के लिए 526 अंक गया है. शेड्यूल कास्ट में कट ऑफ पुरुषों के लिए 510 अंक, महिलाओं के लिए 501 अंक. वहीं शेड्यूल ट्राइब में पुरुषों के लिए कट ऑफ 507 अंक और महिलाओं के लिए 474 अंक गया है.
799 अभ्यर्थी बीपीएससी फाइनल परीक्षा में पास: बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) के लिए 20, राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 21, जेल सुपरिटेंडेट के लिए 3, सब इलेक्शन ऑफिसर के लिए 4, बिहार एजुकेशन सर्विस के लिए 12. एक्साइज अधीक्षक के लिए 2, सब रजिस्ट्रार और ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार के 2 पदों के लिए सेलेक्शन हुआ है.
कब हुई थी बीपीएससी 67वीं परीक्षा?: बीपीएससी 67वीं के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को किया गया था. वहीं मुख्य परीक्षा 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को आयोजित हुई थी. मुख्य परीक्षा में 2104 अभ्यर्थी सफल हुए. वहीं सफल अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बीपीएससी कार्यालय में आयोजित किया गया.