ETV Bharat / state

अलाव जलने से लोगों ने ली राहत की सांस, पटना डीएम ने दिया था आदेश - पटना के बिहटा में अलाव की व्यवस्था हुई

जिलाधिकारी के आदेश के बाद बिहटा प्रखंड क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था कर दी गई है. लोगों ने कहा, कड़ाके की ठंड में थोड़ी राहत मिली है. बता दें कि पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर भी जारी है. इसके मद्देनजर बिहटा में जिलाधिकारी ने अलाव की व्यवस्था करवा दी है.

अलाव की व्यवस्था की गई
अलाव की व्यवस्था की गई
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 9:42 PM IST

पटना: बिहार में लगातार कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी है. आम जनमानस को कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार ने सभी जिलों के डीएम को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. हालांकि कई जिलों में इसका पालन हो रहा है. कई जिलों में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. पटना में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. आदेश के बाद बिहटा प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रखंड के अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अलाव की व्यवस्था की गई.

कई जगहों पर जले अलाव

बिहटा प्रखंड क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड, रेफरल अस्पताल, डोमनिया पुल, थाना के पास, चौक एवं अन्य मुख्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई. वहीं मनेर प्रखंड के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख जगहों पर आम लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की. वहीं अलाव की व्यवस्था के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी है उन्होंने जिलाधिकारी के साथ-साथ अंचलाधिकारी को भी धन्यवाद दिया.

देखें रिपोर्ट

आम लोगों के लिए की गई व्यवस्था

इस संबंध में बिहटा प्रखंड के अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर बढ़ते ठंड को लेकर आम लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. और आगे भी की जाएगी. जिस तरह से ठंड बढ़ती जा रही है, उसको देखते हुए आम लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. बता दें कि डीएम के आदेश के बाद बिहटा प्रखंड के अंचलाधिकारी के नेतृत्व में तमाम प्रखंड के प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

पटना: बिहार में लगातार कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी है. आम जनमानस को कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार ने सभी जिलों के डीएम को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. हालांकि कई जिलों में इसका पालन हो रहा है. कई जिलों में कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. पटना में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. आदेश के बाद बिहटा प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रखंड के अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अलाव की व्यवस्था की गई.

कई जगहों पर जले अलाव

बिहटा प्रखंड क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड, रेफरल अस्पताल, डोमनिया पुल, थाना के पास, चौक एवं अन्य मुख्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई. वहीं मनेर प्रखंड के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख जगहों पर आम लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की. वहीं अलाव की व्यवस्था के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी है उन्होंने जिलाधिकारी के साथ-साथ अंचलाधिकारी को भी धन्यवाद दिया.

देखें रिपोर्ट

आम लोगों के लिए की गई व्यवस्था

इस संबंध में बिहटा प्रखंड के अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर बढ़ते ठंड को लेकर आम लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है. और आगे भी की जाएगी. जिस तरह से ठंड बढ़ती जा रही है, उसको देखते हुए आम लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. बता दें कि डीएम के आदेश के बाद बिहटा प्रखंड के अंचलाधिकारी के नेतृत्व में तमाम प्रखंड के प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.