पटनाः कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर आज दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. भारत ने पिछले 2 दिनों में बॉलीवुड के दो महत्वपूर्ण अभिनेता व कलाकार खो दिया. बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और अब गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. ऋषि कपूर के निधन के बाद फिर से पूरे भारत में कला और संस्कृति जगत में मातम का माहौल है. यह खबर सुनते ही सभी की आंखें नम हो गई और किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या कहें क्या करें क्योंकि जिस तरीके से 2 दिनों में हमने दो बड़े अभिनेता और कलाकार को खो दिया जो जनमानस से जुड़े हुए थे.
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन
वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक गुप्ता ने बताया कि ऋषि कपूर की सभी फिल्में हिट थी क्योंकि उनका अपना एक अलग ही इमेज था. जिस तरीके से वह अभिनय करते थे. लोग उन्हें देखना काफी पसंद करते थे. ऋषि कपूर लवर ब्वॉय की तरह आए और लवर ब्वॉय की तरह ही गए. इनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता और क्षति की भरपाई भी कोई नहीं कर सकता.
पूरे भारत में कला और संस्कृति जगत में मातम का माहौल
वहीं, युवा रंगकर्मी एवं नाट्य शोधार्थी इरफान अहमद ने नम आंखों से कहा कि पिछले दो दिनों में हमने अपने सबसे चमकीले सितारों को खो दिया. इस बात का काफी दुःख है क्योंकि इन दोनों सितारों ने हमें और हमारे जिंदगी को काफी कुछ दिया. हमें उनसे काफी प्रेरणा मिलती थी क्योंकि जिस सरलता और सहजता से वह अपना जीवन यापन करते थे और आम और खास में कोई फर्क नहीं करते थे. यह काफी कम लोग ही कर पाते है. इनकी कमी हमें काफी खेलेगी और इसकी भरपाई भी कोई नहीं कर सकता.