-
जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है। न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा। 🙏
— sonu sood (@SonuSood) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है। न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा। 🙏
— sonu sood (@SonuSood) April 11, 2023जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है। न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा। 🙏
— sonu sood (@SonuSood) April 11, 2023
पटना: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की कथित पिटाई की भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद ने ट्विट (Sonu Sood Supports Manish Kashyap) किया है. अभिनेता ने ट्वीट पर लिखा कि, 'हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो, लेकिन वो देशहित के लिए लड़ा है.'
ये भी पढ़ें: Manish Kashyap Case : 'बिहार पुलिस पर भरोसा.. नेताओं पर नहीं', गिरफ्तारी पर बोले मनीष कश्यप
मनीष कश्यप के समर्थन में आए सोनू सूद : सोनू सूद ने ट्वीटर पर लिखा कि, 'जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूं उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है. मनीश से कुछ गलती हुई हो, ऐसे हो सकता है. लेकिन मैं इस बात को यकीन से कह सकता हूं कि मनीश हमेशा ही देशहित के लिये लड़ा और खड़ा रहा है. लेकिन, कानून से ऊपर देश में कुछ नहीं. इसलिए अब सब सही ही होगा.'
मनीष कश्यप कों सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं: इस बीच आपको बता दें कि मंगलवार को मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली. मनीश कश्यप ने कोर्ट से सभी केस क्लब करने की मांग की थी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई 21 अप्रैल की तारीख तय कर दी. साथ ही मनीश कश्यप के वकील ने कोर्ट से जमानत देने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत आरोपों को हटाने की मांग की थी.
क्या है मनीश कश्यप पर आरोप? : यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर फर्जी वीडियो बनाने का आरोप है. इस मामले में मनीश ने सोशल मीडिया पर कई वी़डियो पोस्ट किए थे. जिसके बाद सियासी हंगामा मचा और सीएम नीतीश ने वीडियो की जांच के आदेश दिए थे. मामले की जांच के लिए बिहार से एक टीम भी तमिलना़डु पहुंची थी. हालांकि बिहार पुलिस की माने तो जांच के बाद यह वीडियो फर्जी पाया गया. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई.