पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में शराबबंदी का पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. इस मौके का फायदा उठाकर वाहन चोर बड़े आसानी से चोरी की घटना (Theft Incident in Masaurhi) की अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मसौढ़ी के कोरियावां गांव का है. जहां घर के सामने खड़ी बोलेरो को चोरों ने उड़ा दिया (Bolero Stolen in Patna ). घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- शराब की खाली बोतल मिलने के मामले में मुख्य सचिव और DGP तलब, CM नीतीश कर रहे बैठक
जानकारी के मुताबिक, कोरियावां गांव के रहने वाले नीतीश कुमार शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौटे और घर के सामने बोलेरो गाड़ी खड़ी कर अंदर चले गये. इसके थोड़ी देर बाद उनके घर के अन्य लोग दूसरी गाड़ी से घर पहुंचे तो देखा कि बोलेरो बाहर नहीं थी. इस विषय में परिजनों ने नीतीश कुमार से पूछा तो वह चौंक गये और उन्हें एहसास हुआ कि उनकी गाड़ी चोरी हो गयी.
इसके बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से गाड़ी के संबंध में जानकारी ली और तफ्तीश में जुट गयी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन में देरी पर विधानसभा में हंगामा, RJD विधायक ने स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP