पटना: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए बिहार के दो सिपाहियों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है. पटना एयरपोर्ट स्टेट हैंगर से वायु सेना का चॉपर शहीद रतन कुमार ठाकुर के पार्थिव शरीर को लेकर भागलपुर के उनके पैतृक निवास जायेगा. इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तीनों सेनाओं के अध्यक्षों और सीआरपीएफ के अन्य अधिकारियों ने आतंकी हमले में शहीद इन जवानों को श्रद्धांजलि दी.
नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
पटना एयरपोर्ट पर शहीदों के शव के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. भारी संख्या में पहुंचे लोग शहीद संजय-रतन अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज औरंगाबाद के नासरीगंज में कार्यक्रम था, लेकिन वो रद्द कर दिया गया है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
पुलवामा हमले में शहीद हुये थे जवान
दरअसल, गुरूवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे. इनमें बिहार के भागलपुर के रतनपुर गांव के रतन कुमार ठाकुर भी शहीद हुए. इस घटना के बाद से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातमी माहौल छाया हुआ है.