पटना: पटना जंक्शन (Patna Junction) पर अगर आप थके हुए आते हैं तो निश्चिंत रहिए आप की थकान जंक्शन पर दूर हो जाएगी. पूछिए कैसे दूर होगी, तो हम आपको बताते हैं पटना जंक्शन के गेट नंबर 3 के पास में बॉडी मसाज (Body Massage) की शुरुआत की गई है. रेल यात्रियों (Rail Passenger) के सफर के दौरान थकान को दूर करने का इंतजाम पटना जंक्शन पर एक निजी कंपनी के द्वारा किया गया है.
ये भी पढ़ें- Patna News: आज से 3 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, यात्रियों की मांग पर किया गया पुन: बहाल
60 रुपए में 10 मिनट के यात्रियों को बॉडी मसाज चेयर दिया जाता है. जिस पर थके यात्री बैठकर रिलेक्स होते हैं. मसाज सेंटर के संचालक राहुल ने बताया कि पटना जंक्शन पर यह पहली बार बॉडी मसाज की शुरुआत की गई है. सुबह से लेकर संध्या 4:00 तक 40 लोगों ने बॉडी मसाज करवाया है. उन्होंने बताया कि काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. शुरुआती दिनों में 40 लोग करवाए हैं. धीरे-धीरे यात्रियों को जैसे-जैसे जानकारी होगी, बॉडी मसाज करवाने के लिए जरूर पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- Patna News : पटना जंक्शन पर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रेलयात्री लंबी दूरी के बाद थकान महसूस करने लगते हैं ऐसे में यात्रियों को रेलवे स्टेशन में बॉडी मसाज की सुविधा मिलने लगी है, पटना जंक्शन पर बॉडी मसाज यात्रियों को प्रदान की जा रही है इसके देखते हुए अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी मसाज चेयर की सुविधा देने की योजना पर काम की जा रही है.
पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लाखों यात्रियों का आना-जाना होता है. खासकर वैसे रेलयात्री जिनको बॉडी मसाज करवाने का शौक है उनको प्लेटफॉर्म पर ही बॉडी मसाज की सुविधा मिलने से उनको सड़कों पर निकलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर बिना मास्क के घूम रहे लोग, 500 रुपये जर्माना वसूली के अपने ही आदेश की रेलवे कर रहा अनदेखी